नई दिल्ली. राजधानी में आज कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 10 नए मामले ( Omicron in Delhi ) सामने आए हैं. बीते दिनों 40 लोगों के सैंपल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे, जिसमें से 10 लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि की गई है. इसके साथ राजधानी दिल्ली में अब कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 20 हो गई है.
गुरूवार को कर्नाटक में ओमिक्रॉन के 5 नए मामले सामने आए हैं, इन 5 ओमिक्रॉन मरीजों में से 3 विदेश की यात्रा कर लौटे थे. तो वहीं 2 दिल्ली से बेंगलुरु पहुंचे थे. इसके साथ ही, कर्नाटक में अब कुल ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 8 हो गई है.
देश भर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते कहर को देखते हुए हड़कंप मच गया है. इसी क्रम में अब देशभर में कुल ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 97 हो गई है. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के कुल 32 मामले हैं. वहीं राजस्थान में 17, दिल्ली में 20, केरल में 5, गुजरात में 5, कर्नाटक में 8, तेलंगाना में 6, बंगाल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन के 1-1 मामले सामने आ चुके हैं.
देश में पैर पसारते कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कहर को देखते हुए तमाम राज्य सरकारें सचेत हो गई है. ऐसे में ही महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने शहर में धारा 144 का आदेश जारी किया है. बीते दिन16 दिसम्बर से आने वाली 31 दिसम्बर तक अगले 16 दिनों तक आर्थिक राजधानी मुंबई धारा 144 के साथ रहेगी. इस दौरान पुलिस ने आदेश जारी किए हैं कि किसी भी दुकान, प्रतिष्ठान, मॉल, कार्यक्रम और सभा में पूरी तरह से टीकाकरण वाले व्यक्ति होने चाहिए.
मुंबई पुलिस के आदेश अनुसार शहर में लोगों के इकट्ठे होने पर मनाही होगी साथ ही त्योहार के दौरान किसी बड़े आयोजन को भी अनुमति नहीं दी जाएगी. मुंबई पुलिस ने अपने बयान में कहा कि किसी कार्यक्रम में केवल 50 फीसदी लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी जाएगी. वहीं, कोरोना टीकाकरण पर भी जोर दिया जाएगा. आदेश में आगे कहा गया है कि किसी भी दुकान, प्रतिष्ठान, मॉल, कार्यक्रम और सभा में पूरी तरह से टीकाकरण वाले व्यक्ति होने चाहिए.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…