Omicron Cases in India: नई दिल्ली. नये कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन ने अपनी रफ़्तार और तेज़ कर ली है, दिल्ली में ओमिक्रॉन के 6 नये मामले आए हैं. राजधानी में अब ओमिक्रॉन के कुल 28 मामले हो गये हैं जबकि देश में कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 161 हो गई है. As of now, India has […]
नई दिल्ली. नये कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन ने अपनी रफ़्तार और तेज़ कर ली है, दिल्ली में ओमिक्रॉन के 6 नये मामले आए हैं. राजधानी में अब ओमिक्रॉन के कुल 28 मामले हो गये हैं जबकि देश में कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 161 हो गई है.
As of now, India has 161 #Omicron cases…We're monitoring the situation daily with experts. With our experience during the 1st & 2nd waves, to ensure that we don't face problems when variant spreads, we've arranged a buffer stock of important medicines: Union Health Min in RS pic.twitter.com/VV5y3AxTSj
— ANI (@ANI) December 20, 2021
ओमिक्रॉन ने अब देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में भी दस्तक दे दी है और गाजियाबाद में ओमिक्रॉन के दो केस मिले हैं. आज राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन के 6 नए केस मिले हैं जिसके बाद राजधानी में संख्या बढ़कर 28 हो गई है. महाराष्ट्र में भी बीते 24 घंटों में 6 मामले मिले, जिससे महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन की कुल संख्या 54 हो गई है. इसके साथ ही देश में कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 161 हो गई है. इसकी पुष्टि केंद्रीय स्वास्थ्य़ मंत्री हंसमुख मांडविया ने संसद में की. इसी कड़ी में, दिल्ली में 28, तेलंगाना में 20, राजस्थान में 17, कर्नाटक में 14, केरल में 11, गुजरात में 9, उत्तर प्रदेश में दो और आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में ओमिक्रॉन के एक-एक मामले सामने आए हैं.
देशभर में ओमिक्रॉन के बढ़ते कहर को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ( DDMA ) ने आज एक बैठक बुलाई है.
ओमिक्रॉन वैरिएंट की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए मुंबई पुलिस ने आदेश जारी किया है. मुंबई पुलिस के आदेशानुसार शहर में लोगों के इकट्ठे होने पर मनाही होगी साथ ही त्योहार के दौरान किसी बड़े आयोजन को भी अनुमति नहीं दी जाएगी. मुंबई पुलिस ने अपने बयान में कहा कि किसी कार्यक्रम में केवल 50 फीसदी लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी जाएगी. वहीं, कोरोना टीकाकरण पर भी जोर दिया जाएगा. आदेश में आगे कहा गया है कि किसी भी दुकान, प्रतिष्ठान, मॉल, कार्यक्रम और सभा में पूरी तरह से टीकाकरण वाले व्यक्ति होने चाहिए.