Advertisement

अगर नाक से खून बहता है जल्द करवाए इलाज, जानिए लक्षण

दिल्ली : कोरोना वायरस से जुड़ा डर अभी गया नहीं है कि दूसरी कई अजीब और ख़तरनाक बीमारियों ने दस्तक दे दी हैं । हाल ही में नाक से खून आने वाले बुखार ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है। इस बीमारी का नाम Crimean-Congo Haemorrhagic है। इस Fever में मरीज़ों को बुखार आने […]

Advertisement
अगर नाक से खून बहता है जल्द करवाए इलाज, जानिए लक्षण
  • June 6, 2022 6:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

दिल्ली : कोरोना वायरस से जुड़ा डर अभी गया नहीं है कि दूसरी कई अजीब और ख़तरनाक बीमारियों ने दस्तक दे दी हैं । हाल ही में नाक से खून आने वाले बुखार ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है। इस बीमारी का नाम Crimean-Congo Haemorrhagic है। इस Fever में मरीज़ों को बुखार आने के साथ नाक से खून भी आता है। बता दें, इस बीमारी ने इराक में करीब 19 लोगों की जान ले ली है और हज़ारों लोग संक्रमित हैं। WHO के मुताबिक, संक्रमण के दूसरे हफ्ते में मरीज़ की स्थिति और बिगड़ जाती है, जो काफी चिंताजनक बात है ।

बीमारी के लक्षण

1. सिर दर्द
2. तेज़ बुखार
3. आंखों का लाल होना
4. पीठ में दर्द होना
5. पेट में दर्द और उल्टी
6. लिगामेंट में दर्द

 

इनके अलावा जब बीमारी गंभीर हो जाती है, तो शरीर के अंदर कई अंगों से खून निकलने लगता है। इस स्थिति में मरीज़ की नाक से भी खून निकलने लगता है।

एक्सपर्ट्स कहते हैं ‘यह बीमारी आमतौर पर मवेशियों के शरीर से स्वस्थ लोगों के शरीर में फैलता है।’ पशुओं के शरीर में पाए जाने वाले कीड़ो से भी यह रोग फैल सकता है। इसके अलावा,पशुवध के बाद जो खून निकलता है, उससे स्वस्थ लोगों के शरीर में भी यह बीमारी फैल सकती है। हालांकि, एक्सपर्ट्स अभी यह नहीं जानते हैं, कि अचानक इस बीमारी के मामले क्यों बढ़ रहे हैं।

नोट : (बीमारी ज्यादा बढ़ने पर डॉक्टर से जरूर संपर्क करें। लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।)

 

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement