Advertisement
  • होम
  • स्वास्थ्य समाचार
  • corona Vaccine: अब बच्चों को लगेगी वैक्सीन, केंद्र सरकार ने दिए ‘जाइकोव-डी’ की एक करोड़ डोज़ खरीदने के आदेश

corona Vaccine: अब बच्चों को लगेगी वैक्सीन, केंद्र सरकार ने दिए ‘जाइकोव-डी’ की एक करोड़ डोज़ खरीदने के आदेश

नई दिल्ली. corona Vaccine केंद्र सरकार ने ‘जाइकोव-डी’ की 1 करोड़ खुराख टिके को खरीदने के आदेश दिए है. केंद्र सरकार ने अहमदाबाद की कंपनी जाइडस कैडिला की तीन खुराक वाले टीके ‘जाइकोव-डी’ की एक करोड़ खुराक खरीदने के आदेश दिए हैं. इस महीने से यह टीका राष्ट्रीय कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण अभियान में शामिल […]

Advertisement
corona Vaccine
  • November 7, 2021 5:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. corona Vaccine केंद्र सरकार ने ‘जाइकोव-डी’ की 1 करोड़ खुराख टिके को खरीदने के आदेश दिए है. केंद्र सरकार ने अहमदाबाद की कंपनी जाइडस कैडिला की तीन खुराक वाले टीके ‘जाइकोव-डी’ की एक करोड़ खुराक खरीदने के आदेश दिए हैं. इस महीने से यह टीका राष्ट्रीय कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण अभियान में शामिल हो जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में विकसित दुनिया के पहले डीएनए-आधारित कोविड-19 टीके को टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने के लिए शुरुआती कदमों को हरी झंडी दिखा दी है. शुरुआत में इसे वयस्कों को लगाने में प्राथमिकता दी जाएगी. सरकार द्वारा ख़रीदे जा रहे ‘जाइकोव-डी’ डोज़ की कीमत को छोड़कर करीब 358 रुपये है. इस कीमत में 93 रुपये की लागत वाले ‘जेट एप्लीकेटर’ का खर्च भी शामिल है। इसकी मदद से ही टीके की खुराक दी जाएगी.

28 दिनों के अंतराल पर दी जाएगी तीन खुराकें

‘जाइकोव-डी’ की 3 डोज़ 28 दिन के अंतराल में लोगो को दिया जाएगा।आपको बता दें कि देश में विकसित यह दुनिया का पहला ऐसा टीका है जो डीएनए-आधारित एवं सुई-रहित है. जाइकोव-डी को 20 अगस्त को दवा नियामक से आपातकालीन इस्तेमाल के लिये मंजूरी मिली थी.

यह भी पढ़ें:

Explosion: स्कूटी पर लेकर जा रहे पटाखे में विस्फोट, पिता-पुत्र के उड़े चीथड़े

Benefits of Jaggery सर्दी के मौसम में गुड़ को डाइट में करें शामिल, शरीर को होंगे ये 8 फायदे

 

 

Tags

Advertisement