नई दिल्ली। आपके शरीर में थकान, जकड़न और बेचैन करने वाला दर्द ही होता है मांसपेशियों का दर्द . ये दर्द इतना बेचैन करने वाला होता है कि आप कही फ़ोकस ही नही कर पाते है. शरीर में कोई मूव्मेंट करना भी बहुत मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको मसल्ज़ पेन के कारण और लक्षण और इसके उपचार सहित बचाव के उपाय भी बताएंगे.
हेल्थ एक्स्पर्ट के अनुसार अगर आप नींद पूरी नही करते है तो आपको शरीर में तनाव और खिंचाव की दिक़्क़त हो सकती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि नींद के समय हमारी मांसपेशिया, टिश्यूज़ और कोशिकाएं रिपेयर होती है. जब यह प्रक्रिया फिर बाधित होती है तो मसल्ज़ में दर्द और सूजन की दिक़्क़त होती है.
जो लोग शारीरिक श्रम ज़्यादा करते है और उन्हें सही डाइट और आराम ना मिले तो शरीर खुद को रिपेयर नही कर पता है ऐसे में मसल्ज़ में दर्द होने लगता है. कभी कभी ज़्यादा एक्सर्सायज़ भी मसल्ज़ पेन का कारण बन जाती है.
इसके अलावा तीन और स्थितियां है. जो मसल्ज़ पेन की ज़िम्मेदार होती हैं.वो है इन्फ़ेक्शन, कोई गम्भीर बीमारी और आनुवंशिक स्थिति. कई बार ऐनिमिया, औरथरिटिस, क्रोनिक फटीग, निमोनिया जैसी सेहत समबंधी बीमारियां भी वजह बन जाती है.
इस पेन के दौरान कुछ लोगों को स्टिफ़्नेस और कमजोरी के साथ बुख़ार, रैशेज, चक्कर आना, सांस में प्रॉब्लम, लालिमा, सूजन जैसे समस्याएं हो सकती है.
इसका उपचार इसके कारण पर निर्भर करता है.पहले यह जाने की कारण क्या है. कुछ उपाय है जिन्हें आप मसल्ज़ पेन में ट्राई कर सकते है जैसे बर्फ़ की सिकाई. 10 से 15 मिनट तक दिन में 3 बार उस बर्फ़ से पेन वाले हिस्से में सेक करें. ज़्यादा वज़न ना उठायें और पूरा आराम करें.
कई बार ऐसा भी होता है की मोच खिंचाव के कारण मांसपेशियों में दर्द पैदा हो जाता है. यह दर्द कभी कभी मांसपेशियों के टिश्यूज़ का टूट जाना और सूजन भी होता है. यह मोच एक्सर्सायज़ के समय, फिसलने, टक्कर लगने या फिर ग़लत पोज़िशन में बेठने और सोने से भी हो सकती हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की इन खबर पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…