नई दिल्ली। मंकीपॉक्स पूरी दुनिया में बहुत तेजी से फैल रहा है. भारत सहित 70 से ज्यादा देशों में मंकीपॉक्स के मामले आ चुके है. भारत में भी लगातार इसके मामले बढ़ रहे है. अब ताजा मामला दिल्ली में सामने आया है. ऐसे में आपको बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता है. हालांकि एक्स्पर्ट्स का […]
नई दिल्ली। मंकीपॉक्स पूरी दुनिया में बहुत तेजी से फैल रहा है. भारत सहित 70 से ज्यादा देशों में मंकीपॉक्स के मामले आ चुके है. भारत में भी लगातार इसके मामले बढ़ रहे है. अब ताजा मामला दिल्ली में सामने आया है. ऐसे में आपको बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता है. हालांकि एक्स्पर्ट्स का मानना है कि ये इतना खतरनाक नही है जितना कोरोना वायरस है लेकिन फिर भी आपको सावधानी बरतनी जरूरी है. खासतौर पर जब आप विदेश की यात्रा से लौटते है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
अगर आप विदेश की यात्रा कर के वापस लौटते है और आपको 21 दिनों के भीतर बुखार, सिर दर्द, बॉडी पेन और कमजोरी फील हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे.
मंकीपॉक्स जानवरों से इंसानों में फैलने वाली संक्रामक बीमारी है. इसके लक्षण चेचक जैसे काफी है. इसके लक्षणों में सिर दर्द, कमजोरी, थकान, बुखार, कमर दर्द, लिंफ नोड में सूजन और बॉडी पर चकते होना है.
संक्रमित व्यक्ति के छींकने या खांसने से ये वायरस फैल रहा है. अगर आप संक्रमित व्यक्ति की स्किन से संपर्क में आते है तो भी वायरस फैलने का खतरा बढ़ जाता है.
फिलहाल मंकीपॉक्स को खत्म करने के लिए कोई खास दवा या टीका नही है. इसे रोकने के लिए दवाएं दी जा रही है जो सही कारगर साबित हो रही है.
भारत में फिलहाल 15 लैब मंकीपॉक्स की जांच के लिए संचालित है. एनआईवी पुणे सभी लैब का नोडल सेंटर है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की इन खबर पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें.