महाराष्ट्र : कोरोना ने ली 9 लोगों की जान! आए 1931 नए मामले

मुंबई : एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है. जहां सबसे ज़्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में देखने को मिल रहे हैं. शनिवार की बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना के 1,931 नए मामले सामने आए. वहीं बीते 24 घंटों में 1,953 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. जहां मौत […]

Advertisement
महाराष्ट्र : कोरोना ने ली 9 लोगों की जान! आए 1931 नए मामले

Riya Kumari

  • August 6, 2022 7:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई : एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है. जहां सबसे ज़्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में देखने को मिल रहे हैं. शनिवार की बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना के 1,931 नए मामले सामने आए. वहीं बीते 24 घंटों में 1,953 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. जहां मौत का आंकड़ा बढ़ा है. एक दिन में राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हुई. सक्रिय मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 11,875 हो गई है. बता दें, नए मामलों में 14 मरीज कोरोना के BA.5 वेरिएंट से संक्रमित हैं तो वहीं 35 लोगों में BA.2.75 संक्रमण पाया गया.

अगर कोरोना के ताजा मामलों को जोड़ दिया जाये तो देश में अब कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या पहले से बढ़कर 4,33,78,234 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 20 लोगो की मौत हुई है। जिससे देश में मौतो का कुल आंकड़ा बढ़कर 5,24,974 हो गया है।

सक्रिय मामलों की संख्या 91,779 हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 88,284 से बढ़कर 91,779 हो गई है। बता दें ये कोरोना के कुल मामलों का 0.21 प्रतिशत है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 3,495 हो गई है, और कोविड से मरीजों के ठीक होने का राष्ट्रीय दर 98.58 प्रतिशत है। बता दें कि दैनिक संक्रमण दर 4.39 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 3.30 प्रतिशत है।

कोविड वैक्सीन

ताजा आकड़ो के अनुसार देश में अब तक 4,27,61,481 लोग कोरोना से संक्रमण मुक्त हो चुके हैं वंही कोविड-19 से हुई मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार देशभर में शुक्रवार को कोरोना के लिए 3,63,103 सैंपल टेस्ट किए गए। जिससे देश में अब तक 86,02,58,139 सैंपलों के जांच की जा चुकी हैं। वहीं देशभर में 196.94 करोड़ से अधिक लोगो ने कोविड-19 के टीकों कि खुराक ले चुके हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

 दूसरे टी-20 मुकाबले में इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है वापसी, सूर्यकुमार की जगह करेंगे पारी की शुरुआत

Advertisement