हेयर ट्रीटमेंट करते समय इन बातों का रखें ख्याल, बालों की बनी रहेगी चमक

नई दिल्ली: आजकल लोग रूखे और बेजान बालों से काफी परेशान हैं। इन्हें ठीक करने के लिए लोग कई तरह के हेयर प्रोडक्ट और घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं। इसके बाद भी बेहतर रिजल्ट नहीं दिखता तो लोग परमानेंट स्ट्रेटनिंग करवाने के बारे में सोचते हैं। स्मूदनिंग और केराटिन जैसे कई हेयर ट्रीटमेंट हैं। जो बालों को सीधा और मुलायम बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं।

 

अपने बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आपको परमानेंट स्ट्रेटनिंग करवाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। इस तरह के हेयर ट्रीटमेंट में कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, जो कुछ समय बाद आप के बालों को नुकसान बहुत ज्याद पहुंचा सकते हैं। कुछ स्थितियों में ऐसा ज्यादा भी हो सकता है।

वजह जानें

बालों के झड़ने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे धूल, प्रदूषण, कोई अत्याधिक दवा का सेवन, हार्मोनल असंतुलन और शरीर में किसी तरह के विटामिन की कमी। सबसे पहले बालों के झड़ने या टूटने का कारण पता लगाना और उसे ठीक करने की कोशिश करना बहुत ज़रूरी है।

केयर पर ध्यान

स्ट्रेटनिंग के बाद आपके बालों को खास देखभाल की ज़रूरत होती है। इसके लिए आपको अलग-अलग शैंपू, हेयर स्पा, कंडीशनर का इस्तेमाल करना पड़ता है और कई अन्य चीज़ों का ध्यान रखना पड़ता है। ये प्रोडक्ट्स हेयर स्टाइलिस्ट आपके बालों और उनकी स्थिति के हिसाब से सुझाते हैं और ये प्रोडक्ट्स थोड़े महंगे भी हो सकते हैं।

हेयर ट्रीटमेंट

आजकल कई हेयर ट्रीटमेंट चलन में हैं। जैसे कि लोग ज्यादातर केराटिन और स्मूथिंग ट्रीटमेंट करवाते हैं। इससे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि आपके बालों के लिए कौन सा हेयर ट्रीटमेंट सूट करेगा और उसमें कौन से केमिकल का इस्तेमाल किया गया है।

एक्सपर्ट से सलाह लें

अगर आपके बाल डैमेज और पतले हो रहे हैं तो किसी भी तरह का हेयर ट्रीटमेंट करवाने से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। वह आपको आपके बालों की समस्या के हिसाब से सही हेयर प्रोडक्ट और ट्रीटमेंट लेने की सलाह देंगे।

साइड इफेक्ट

केराटिन और स्मूथिंग जैसे हेयर ट्रीटमेंट में कई तरह के केमिकल और हाई हीट का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अगर बाल पहले से ही रूखे और डैमेज हैं तो बालों के कमजोर होने या टूटने की समस्या हो सकती है।

 

 

यह भी पढ़ें :-

हेयर वैक्स और जेल के इस्तेमाल से हो सकता है बालों को गंभीर नुकसान, जानिए इसके दुष्प्रभाव

Tags

dry hair treatmentdry hair treatment at homeHair treatmentinkhabar HINDI NEWSinkhabrpremature grey hair treatment
विज्ञापन