नई दिल्ली. OMICRON new cases भारत में इस नये कोरोना वैरिएंट के जो 2 केस मिले थे उनमें से 1 के संपर्क में आये 5 लोग भी करोना के चपेट में आ गये हैं. इसके अलावा देश भर में बाहर से आये लोग मिल नहीं रहे हैं इसलिए ओमिक्रॉन का विस्फोट होने की आशंका बढ़ […]
नई दिल्ली. OMICRON new cases भारत में इस नये कोरोना वैरिएंट के जो 2 केस मिले थे उनमें से 1 के संपर्क में आये 5 लोग भी करोना के चपेट में आ गये हैं. इसके अलावा देश भर में बाहर से आये लोग मिल नहीं रहे हैं इसलिए ओमिक्रॉन का विस्फोट होने की आशंका बढ़ गई है.गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस करके ओमिक्रॉन के दो केस मिलने की पुष्ट की थी. उसको लेकर BBMP ने विस्तृत रिपोर्ट जारी कर दी है.
Three primary contacts and two secondary contacts of the 46-year-old male tested positive between 22nd and 25th November. All are isolated: Bruhat Bengaluru Mahanagara Palike (BBMP)
Their samples have been sent for genome sequencing, results are awaited.
— ANI (@ANI) December 2, 2021
डिटेल्स में बताया गया है कि दोनों मरीज कब आये और किन किन लोगों के संपर्क में आये. कर्नाटक में ओमिक्रोन के जिन 2 मामलों की पुष्टि हुई हैं उनकी उम्र 46 और 66 साल हैं. कोरोना का नया वैरिएंट पहले से मौजूद डेल्टा वैरिएंट से बहुत खतरनाक है. इसकी म्युटेशन क्षमता भी पहले से मौजूद वायरस से ज़्यादा है.