OMICRON: ओमिक्रॉन संक्रमित दो मरीजों के संपर्क में आये 5 लोग भी चपेट में

नई दिल्ली. OMICRON new cases  भारत में इस नये कोरोना वैरिएंट के जो 2 केस मिले थे उनमें से 1 के संपर्क में आये 5 लोग भी करोना के चपेट में आ गये हैं. इसके अलावा देश भर में बाहर से आये लोग मिल नहीं रहे हैं इसलिए ओमिक्रॉन का विस्फोट होने की आशंका बढ़ […]

Advertisement
OMICRON: ओमिक्रॉन संक्रमित दो मरीजों के संपर्क में आये 5 लोग भी चपेट में

Aanchal Pandey

  • December 2, 2021 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. OMICRON new cases  भारत में इस नये कोरोना वैरिएंट के जो 2 केस मिले थे उनमें से 1 के संपर्क में आये 5 लोग भी करोना के चपेट में आ गये हैं. इसके अलावा देश भर में बाहर से आये लोग मिल नहीं रहे हैं इसलिए ओमिक्रॉन का विस्फोट होने की आशंका बढ़ गई है.गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस करके ओमिक्रॉन के दो केस मिलने की पुष्ट की थी. उसको लेकर BBMP ने विस्तृत रिपोर्ट जारी कर दी है.


डिटेल्स में बताया गया है कि दोनों मरीज कब आये और किन किन लोगों के संपर्क में आये.  कर्नाटक में ओमिक्रोन के जिन 2 मामलों की पुष्टि हुई हैं उनकी उम्र 46 और 66 साल हैं. कोरोना का नया वैरिएंट पहले से मौजूद डेल्टा वैरिएंट से बहुत खतरनाक है. इसकी म्युटेशन क्षमता भी पहले से मौजूद वायरस से ज़्यादा है. 

यह भी पढ़ें:

Omicron in America: अमेरिका में भी मिला ओमिक्रॉन, अब तक 25 देशों में वैरिएंट की दस्तक

तैमूर की पार्टी में येलो टॉप और डेनिम जींस में बेहद स्टाइलिश दिखीं Kareena Kapoor Khan

 

Tags

Advertisement