नई दिल्ली : समय के साथ-साथ इंसान के शरीर में कई बदलाव आते हैं. बढ़ते बच्चों में ये बदलाव साफ़ देखे जा सकते हैं. प्यूबर्टी स्टेज की ओर बढ़ते हुए बच्चों के हार्मोन्स में भी बदलाव आता है. इस कारण लड़कियों को पीरियड्स का सामना करना पड़ता है. कई बार हमने सुना है कि पीरियड्स आने के बाद लड़कियों की लंबाई नहीं बढ़ती है. आज हम आपको इसके पीछे की सच्चाई बताने जा रहे हैं की क्या वाकई लड़कियों की लंबाई और पीरियड्स का आपसी कोई संबंध है.
लंबाई आपकी पर्सनैलिटी को निखारती है. लंबी हाइट अच्छी पर्सनालिटी के साथ-साथ आत्मविश्वास देने का काम भी करती है. इससे लड़कियों की सुंदरता बढ़ती है, लेकिन लड़कों की तुलना में लड़कियों की हाइट जल्दी रूक जाती है जिसे काफी आम माना जाता है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं लेकिन एक तर्क ये भी दिया जाता है कि ऐसा पीरियड्स आने के कारण होता है. ऐसा हार्मोन्स बदलाव के कारण 14 से 15 साल की उम्र के बाद हो सकता है. आपको बता दें, ये अलग तरीके से काम करता है.
दरअसल मासिक धर्म शुरू होने से एक या दो साल पहले लड़कियों की लंबाई में उछाल देखने को मिलता है. 8 से 13 साल की उम्र में अधिकतर लड़कियों में प्यूबर्टी की शुरुआत हो जाती है और 10 से 14 साल की उम्र के बीच लड़कियों की हाइट काफी तेजी से बढ़ती है. पहले पीरियड्स के एक या दो साल के बाद ही लड़कियों की हाइट में केवल 1 से 2 इंच का उछाल देखा जाता है. इस दौरान लड़कियों के उनकी एडल्ट हाइट तक पहुंचने की संभावना होती है.
बहुत सी लड़कियां 14 से 15 साल की उम्र तक भी बढ़ती हैं. हो सकता है कि कुछ लड़कियां कम उम्र में ही अपनी एडल्ट हाइट तक पहुंच जाएं ये काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी बेटी या किसी भी लड़की के पीरियड्स कब शुरू होते हैं. कुल मिलाकर आपकी लड़की को होने वाले पीरियड्स उसकी हाइट पर असर डालते हैं. इस दौरान उनकी हाइट कई स्टेज से होकर गुजरती है. जहां संभावना है कि लड़कियों की एडल्ट हाइट उसके पीरियड्स के इर्द-गिर्द मिल जाए.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…
वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…
रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…
माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…
शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…