October 26, 2024
Advertisement
ठंड के साथ तेज बुखार? हो सकता है मलेरिया, जानें लक्षण

ठंड के साथ तेज बुखार? हो सकता है मलेरिया, जानें लक्षण

  • WRITTEN BY: Anjali Singh
  • LAST UPDATED : July 11, 2024, 6:18 pm IST
  • Google News

Health Tips: बारिश का मौसम आते ही कई सारी बीमारियां आ जाती है। ज्यादातर बारिश के मौसम में बुखार बहुत तेजी से फैलता है। जैसे वायरल इंफेक्शन हो, डेंगू हो, चिकनगुनिया या फिर मलेरिया, इनमे से कोई बीमारी हो लेकिन बुखार जरूर आता है। हालांकि, इन बीमारियों के कुछ लक्षण होते हैं, जिससे समझा जा सकता है कि आपको क्या हुआ है। मलेरिया की बात करें तो इसमें मरीज को तेजी से ठंड लगने के बाद बुखार आता है। मलेरिया के अन्य कई लक्षण भी हैं। मलेरिया संक्रमित मच्छर के काटने के 7 से 30 दिनों के भीतर हो सकता है। आइए जानते हैं मलेरिया के लक्षण क्या हैं।

मलेरिया के लक्षण

1. बुखार
मलेरिया का सबसे प्रमुख लक्षण बुखार है। यह बुखार रुक-रुक कर या लगातार हो सकता है और अक्सर तेज होता है।

2. ठंड लगना
मलेरिया में बुखार ठंड लगकर आता है। तेज कंपकंपी या बहुत ठंड लगती है। स्थिति गंभीर हो सकती है।

3. सिरदर्द
मलेरिया में बुखार के साथ सिरदर्द भी होता है। यह हल्का या गंभीर हो सकता है।

4. मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
मलेरिया में मरीजों को शरीर में मांसपेशियों और जोड़ों में बहुत तेज़ दर्द होता है। बॉडी के किसी भी हिस्से में सामान्य दर्द महसूस हो सकता है।

5. थकान और उल्टी
मलेरिया में बहुत कमजोरी और थकान होती है। इसके अलावा उल्टी भी हो सकती है।

6. पसीना आना
मलेरिया में तेज पसीना आता है, खासकर बुखार के बाद।

7. पेट दर्द
मलेरिया में पेट दर्द, दस्त या अन्य गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल लक्षण हो सकते हैं।

8. मलेरिया के गंभीर लक्षण
गंभीर मामलों में बॉडी में खून के कम होने से कमजोरी, पीलापन और सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। दिमाग में भ्रम पैदा होना, दौरे पड़ना या फिर कोमा जैसे हालत हो सकते है। सही समय पर इलाज नहीं कराने पर मलेरिया किडनी और लिवर पर बुरा असर डाल सकता है। इसलिए, अगर आपको ठंड लगकर तेज बुखार आता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और सही इलाज करवाएं।

 

ये भी पढ़ें: फिट और हेल्दी रहना है तो डाइट में शामिल करें ये बीज, मिलेंगे कई फायदे

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन