Advertisement

दिल्ली-एनसीआर में हुई मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम को अचानक मौसम में बदलाव हुआ है। बारिश के बाद लोगों ने उमस और गर्मीं से राहत भरी सास ली है. पिछले कुछ दिनों में ना के बराबर बारिश होने के कारण तापमान भी लगातार बढ़ता ही जा रहा था। खत्म हुई बादलों की लुकाछिपी बुधवार सुबह से ही […]

Advertisement
दिल्ली-एनसीआर में हुई मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
  • July 31, 2024 8:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम को अचानक मौसम में बदलाव हुआ है। बारिश के बाद लोगों ने उमस और गर्मीं से राहत भरी सास ली है. पिछले कुछ दिनों में ना के बराबर बारिश होने के कारण तापमान भी लगातार बढ़ता ही जा रहा था।

खत्म हुई बादलों की लुकाछिपी

बुधवार सुबह से ही आसमान में बादलों की लुकाछिपी जारी थी। शाम होते-होते मौसम में अचानक बदलाव आया और झमाझम बारिश होने लगी, मौसम सुहाना हो जाने से लोग बारिश का आनंद लेते दिखे. थोड़ी सी बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जलभराव से लोग परेशान हैं. लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ घंटों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

1 और 2 अगस्त को येलो अलर्ट

मंगलवार को ही मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावनाएं जताई थी। यह भी कहा गया कि इससे अधिकतम से न्यूनतम तापमान में कमी आएगी. भविष्यवाणी सच भी साबित हुई. विभाग ने 31 जुलाई को बारिश का IMD ने  रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि 1 और 2 अगस्त के लिए येलो अलर्ट है. इस दौरान तापमान में गिरावट आएगी।

ये भी पढ़े:-

बरसात के मौसम में न खाएं ये हरी सब्जियां, बिगड़ जाएगी सेहत

गजब! बल्ला लेकर क्रिकेट स्टाइल में चोरी करने निकला चोर, कैमरे में कैद हुई हरकत

मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करती हैं ये 5 ड्रिंक्स, जानिए इसके फायदे

 

Advertisement