Advertisement

शरीर के इस भाग पर जरूर लगाएं पाउडर, इंफेक्शन व स्किन प्रॉब्लम्स से बचें

नई दिल्ली, मानसून का महीना कई बीमारियां भी साथ लेकर आता है. इन बीमारियों में से सबसे ऊपर कुछ है तो वो है स्किन प्रोब्लेम्स। बरसात के दिनों में बारिश के पानी में भीगने से और हवा में बरकरार नमी से आपकी स्किन पर काफी असर पड़ता है. ऐसे में टैल्कम पाउडर को बड़ा उपाय […]

Advertisement
  • July 4, 2022 4:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, मानसून का महीना कई बीमारियां भी साथ लेकर आता है. इन बीमारियों में से सबसे ऊपर कुछ है तो वो है स्किन प्रोब्लेम्स। बरसात के दिनों में बारिश के पानी में भीगने से और हवा में बरकरार नमी से आपकी स्किन पर काफी असर पड़ता है. ऐसे में टैल्कम पाउडर को बड़ा उपाय माना गया है. लेकिन कहां और कैसे आपको इसका इस्तेमाल करना है ये बात भी जरूरी होती है. आज हम आपको इंफेक्शन व स्किन प्रॉब्लम्स से बचने के कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जो आपको इस मानसून काम आने वाले हैं. आपको बता दें, यहां हम आपको एंटी-फंगल पाउडर के फायदे और इस्तेमाल से जुड़ी बातें बताने जा रहे हैं.

यहां जरूर लगाएं एंटी-फंगल पाउडर

-पैरों में : बारिश के समय में सड़क पर गंदा पानी इकट्ठा होना आम बात है जिससे सबसे ज़्यादा संभावना होती है कि आप इस पानी के संपर्क में आएं. इस कारण पैरों में नमी बनी रह सकती है जिससे स्किन इंफेक्शन हो सकता है. ऐसे में आपको हर दिन नहाने के बाद पैरों में एंटी-फंगल पाउडर लगाना चाहिए.

-हफ्ते में 2 बार फेस पैक : बरसात के दिनों में स्किन को पोषण देने के लिए आपको जरूरी है कि आप अपने चेहरे का खूब ध्यान रखें। इसके लिए फेस पैक लगाना बहुत फायदेमंद होता है. आपको हफ्ते में दो बार एलोवेरा, ग्रीन टी और ऐसे अन्य एंटीबायोटिक चीजों का फेसपैक बना कर लगाना चाहिए.

-सनस्क्रीन : भले ही बारिश के मौसम में धूप ना दिखाई देती हो लेकिन आपको अपनी सनस्क्रीन नहीं छोड़नी चाहिए. बारिश के मौसम में भी आपको बारिश के मौसम में भी सन डैमेज हो सकता है.

-एक्सफोलिएशन करें : बारिश के मौसम में स्किन एक्सफोलिएशन जरूरी करना चाहिए. इसको करने से चेहरे से डेड स्किन सेल्स हटाई जा सकती हैं और त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर हो जाता है. हफ्ते में आपको यह 1 बार जरूर करना चाहिए.

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement