नई दिल्लीः बच्चे हो या बूढ़े मीठा खाना किसे पसंद नहीं होता। लेकिन मीठे खाने के बाद दांतों की सफाई ना करने की लापरवाही हम सब करते है, जिस से हमारे दांत संक्रमित हो जाते हैं। इस कारण पूरा दांत खराब होने का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में लोगों को डेंटिस्ट के पास जाना पड़ता है और अक्सर दांत निकलवाने पड़ते हैं। लेकिन आज भी दादी-नानी के पुराने नुस्खे अपनाकर दांतों के कीड़ों से निजात पा सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तमाल से आप बिना डेंटिस्ट के पास जाएं दांतों की सड़न से छुटकारा पा सकते है।
10 से 12 साल के बच्चों के दांत कैवेटी के कारण ज्यादा खराब हो जाते हैं, जिसके बाद नए दांत लगाने पड़ते हैं। डॉक्टर का कहना है की कैवेटी को हम घर पर ही दूर कर सकते हैं। दांतो को सड़न से बचाने के लिए कभी में मीठी चीजें खाने के तुरंत बाद पानी बिलकुल ना पिए। अगर दांत पहले ही सड़ गए तो इसके लिए कुछ घरेलू उपाय अपनाए। सबसे पहले बाजार से प्याज का बीज ले आएं।
इसके बाद आग जलाएं और उसपर गाय का गोबर रखे और उस पर प्याज की बीज डालें। आग से निकलने वाले धुएं को अपने मुंह में ले और अपना मुंह बंद कर ले। इस प्रक्रिया को दो से तीन बार दोहराएं। इसके बाद अपना मुंह धो लें। मुंह के पानी को एक कटोरे में रख लें। आप देखंगे की कुछ ही मिनटों में आपके दांतों के सारी गंदगी उस पानी में आ जायेंगे। हमारे बुजुर्ग इस नुस्खे का इस्तमाल करते थे, लेकन आज की पीढ़ी इन सब पुराने नुस्खे को भूलती जा रही है।
ये भी पढ़ेंः- पुजारियों को मिलेंगे 18000, आज से हनुमान मंदिर में केजरीवाल तो गुरुद्वारे में आतिशी शुरू करेंगी रजिस्ट्रेशन
दोनों ने साल 2020 में शादी की थी, लेकिन हाल ही में दोनों के तलाक…
सर्दियों में ठंड से बचने के लिए कंबल और रजाई का सहारा लिया जाता है,…
आम आदमी पार्टी ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया। 14 सेकंड के इस वीडियो…
दोनों के बीच तलाक की खबर के बाद लोग सबसे पहले उनकी प्रोफाइल पर पहुंचे.…
खाना ऑर्डर करने से लेकर टैक्सी बुक करने तक, कुछ ही क्लिक में ऐप्स इंस्टॉल…
सर्दियों का मौसम जहां त्वचा के लिए नमी की कमी और रूखापन लेकर आता है,…