Advertisement
  • होम
  • स्वास्थ्य समाचार
  • Hair Care Tips: मानसून में बालों के टूटने से हो परेशान, तो लगाए ये तीन तेल, मिलेगा बेस्ट रिजल्ट

Hair Care Tips: मानसून में बालों के टूटने से हो परेशान, तो लगाए ये तीन तेल, मिलेगा बेस्ट रिजल्ट

नई दिल्ली। मान्सून सीज़न आते ही बाल झड़ने की समस्या बहुत होने लगती है. ऐसे में सभी अपने बालों को ले कर चिंतित हो जाते है. हमारे पास आपकी इस परेशानी का हल है. मान्सून में बाल झड़ना एक आम समस्या हो जाती है. स्कैल्प में उमस की वजह से नमी बढ़ने के कारण फालिकल्स […]

Advertisement
Hair Care Tips: मानसून में बालों के टूटने से हो परेशान, तो लगाए ये तीन तेल, मिलेगा बेस्ट रिजल्ट
  • July 6, 2022 2:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। मान्सून सीज़न आते ही बाल झड़ने की समस्या बहुत होने लगती है. ऐसे में सभी अपने बालों को ले कर चिंतित हो जाते है. हमारे पास आपकी इस परेशानी का हल है. मान्सून में बाल झड़ना एक आम समस्या हो जाती है. स्कैल्प में उमस की वजह से नमी बढ़ने के कारण फालिकल्स बंद हो जाते है. इस वजह से बाल झड़ना, बाल टूटना, इन्फ़ेक्शन और खुजली जैसी समस्याएँ होने लगती है. इनसे निजात पाने के लिए आप इन तीन हेयर ओईल का यूज़ कर सकते हैं. जानें ये कौन से तीन हेयर ओईल हैं. जो इन समस्याओं से छुटकारा पाने में आपकी मदद करेंगे.

1- नारियल तेल
नारियल तेल मान्सून में टूटते और झड़ते बालों के लिए बहुत मददगार माना जाता है. नारियल तेल में फ़ैटी ऐसिड और प्रोटीन की सही मात्रा होने के कारण बालों को मज़बूती मिलती है.

2- टी ट्री ओईल
मान्सून सीज़न में टी ट्री ओईल भी बेस्ट होता है. इस में एंटी-बैक्टीरीयल और एंटी-इन्फ़्लामेटरी के मौजूद गुण बालों को झड़ने से रोकते हैं. सिर्फ़ यही नही बल्कि टी ट्री ओईल बालों को ड्राई होने से भी बचाता है. इस बात का ज़रूर ध्यान रखें कि इस तेल को किसी करियर तेल के साथ मिला कर ही बालों पर लगायें.

3- बादाम तेल
बादाम के तेल में विटामिन ई होता है, जो बालों की ड्रायनेस को ख़त्म करता है. इस मान्सून सीज़न में बादाम तेल इस्तेमाल करने के लिए बेस्ट है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, इन खबर इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

कन्हैया लाल हत्याकांड: बीजेपी नेता को मिली जान से मारने की धमकी,पुलिस ने दी सुरक्षा

Advertisement