नई दिल्ली। चाय पीने के शोकीन तो ज़्यादातर सभी होते है।उन्हें तो बस एक बहाना चाहिये होता है। तो हाँ, आज हम आपको बिल्कुल हटकर चाय की एक नई रेसिपी बताने जा रहे है. जिसे आप घर पर ही ट्राई कर सकते है. अगर आपके घर में गुलाब का पौधा है तो आप इस चाय को बड़ी ही आसानी से बना सकते है।
•पानी डेढ़ कप
•अदरका 1 इंच कद्दूकस किया हुआ
•दालचीनी स्टिक 1 इंच
•लौंग 3
•गुलाब की पंखुड़ियां 6
•तुलसी के पत्ते 6
•स्वीटनर 2 बड़े चम्मच
•चायपत्ती 3 बड़े चम्मच
•दूध 2 कप
•इलायची 3
गुलाब टी बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी को गरम करें. अब जब पानी उबाल जाए तो इसमें अदरक, दालचीनी, इलायची, और गुलाब की पत्तियों को डाल कर दोबारा उबाल आने दें. जब उबाल आ जाए तो इसमें चाय पत्ती और चीनी डालें. जब यह भी अच्छे से खोल जाए तो इसमें दूध डालें जब यह मिश्रण अच्छे से खोल जाए तो इसमें आख़िरी में तुलसी के पत्ते डालें और चाय को कुछ देर के लिए उबालें.अब आपकी गरमागरम गुलाब टी पीने के लिए बिलकुल तैयार है.
Gulab Tea: गुलाब की चाय अगर आपके घर में गुलाब का पौधा है तो आप इस की चाय बनाकर जरुर एक बार ट्राई करें. रेसिपी को बड़े ही आसानी से घर पर ही बना सकते हैं. यदि आप चाय के शौकिन है तो आप गुलाब की चाय बनाकर जरूर पीए. आप जानते हैं गुलाब से बनने वाली इस चाय की रेसिपी को
यह भी पढ़ें :
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…