नई दिल्ली। चाय पीने के शोकीन तो ज़्यादातर सभी होते है।उन्हें तो बस एक बहाना चाहिये होता है। तो हाँ, आज हम आपको बिल्कुल हटकर चाय की एक नई रेसिपी बताने जा रहे है. जिसे आप घर पर ही ट्राई कर सकते है. अगर आपके घर में गुलाब का पौधा है तो आप इस चाय […]
नई दिल्ली। चाय पीने के शोकीन तो ज़्यादातर सभी होते है।उन्हें तो बस एक बहाना चाहिये होता है। तो हाँ, आज हम आपको बिल्कुल हटकर चाय की एक नई रेसिपी बताने जा रहे है. जिसे आप घर पर ही ट्राई कर सकते है. अगर आपके घर में गुलाब का पौधा है तो आप इस चाय को बड़ी ही आसानी से बना सकते है।
•पानी डेढ़ कप
•अदरका 1 इंच कद्दूकस किया हुआ
•दालचीनी स्टिक 1 इंच
•लौंग 3
•गुलाब की पंखुड़ियां 6
•तुलसी के पत्ते 6
•स्वीटनर 2 बड़े चम्मच
•चायपत्ती 3 बड़े चम्मच
•दूध 2 कप
•इलायची 3
गुलाब टी बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी को गरम करें. अब जब पानी उबाल जाए तो इसमें अदरक, दालचीनी, इलायची, और गुलाब की पत्तियों को डाल कर दोबारा उबाल आने दें. जब उबाल आ जाए तो इसमें चाय पत्ती और चीनी डालें. जब यह भी अच्छे से खोल जाए तो इसमें दूध डालें जब यह मिश्रण अच्छे से खोल जाए तो इसमें आख़िरी में तुलसी के पत्ते डालें और चाय को कुछ देर के लिए उबालें.अब आपकी गरमागरम गुलाब टी पीने के लिए बिलकुल तैयार है.
Gulab Tea: गुलाब की चाय अगर आपके घर में गुलाब का पौधा है तो आप इस की चाय बनाकर जरुर एक बार ट्राई करें. रेसिपी को बड़े ही आसानी से घर पर ही बना सकते हैं. यदि आप चाय के शौकिन है तो आप गुलाब की चाय बनाकर जरूर पीए. आप जानते हैं गुलाब से बनने वाली इस चाय की रेसिपी को
यह भी पढ़ें :