नई दिल्ली. कोरोना की रफ़्तार देश भर में कम हो रही है, अब धीरे-धीरे सामान्य ज़िन्दगी पटरी पर आने लगी है. ऐसे में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबसे कारगर वैक्सीन ही रही है, देश में अब तक 80 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. लेकिन, जो लोग वैक्सीन लगवाने नहीं जा सकते उन्हें वैक्सीन कैसे लगाई जाएगी.
इसी क्रम में इवारा फाउंडेशन ने सुप्रीम कोर्ट में दिव्यांगों के वैक्सीनेशन के लिए याचिका दायर की थी. अब इस याचिका की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को दो हफ्ते का नोटिस देते हुए जवाब माँगा था. अब केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की बात को मद्देनजर रखते हुए दिव्यांगों के लिए घर- घर जाकर वैक्सीनेशन ( Door to Door Divyang Vaccination ) करने का ऐलान किया है.
केंद्र सरकार ने आज कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अहम एलान किया है. सरकार ने कहा कि दिव्यांग और असहाय लोगों को घर जाकर वैक्सीन दी जाएगी. नीति आयोग-स्वास्थ्य के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि “मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि दिव्यांग और असहाय लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन देने के संबंध में एडवाइजरी जारी की जा चुकी है.
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 31 हजार मामले सामने आए हैं. इनमें से अधिकतर मामले केरल और महाराष्ट्र से हैं. पिछले हफ्ते के दौरान कुल मामलों में से 62.73 फीसदी अकेले केरल से आए हैं.
भारत के दसवें प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने न सिर्फ नेता के रूप में लोगों…
वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ आज यानी क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो चुकी…
Atal Bihari Vajpayee Jayanti: तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी की आज…
दिल्ली-एनसीआर में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. IMD ने अगले तीन दिनों के दौरान राष्ट्रीय…
25 दिसंबर यानीआज चंद्रमा पूरे दिन तुला राशि में संचार करेगा। इस दौरान चित्रा नक्षत्र…
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में कई गांवों को भी निशाना बनाया है। अब तक मिली जानकारी…