क्या आपको बुढ़ापे के लक्षणों करना है कम?, तो यूज करें पपीते के बीजों का तेल

  नई दिल्ली। अच्छे स्वास्थ्य के लिए पपीता काफी फायदेमंद होता है. यह पाचन को दुरुस्त करने में आपकी सहायता कर सकता है. इसके साथ ही पपीता स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है. पपीते से तैयार फेसपैक स्किन की कई समस्याओं को दूर कर सकता है. लेकिन क्या आपको पता है कि […]

Advertisement
क्या आपको बुढ़ापे के लक्षणों करना है कम?, तो यूज करें पपीते के बीजों का तेल

Mohmmed Suhail Mewati

  • August 25, 2022 2:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। अच्छे स्वास्थ्य के लिए पपीता काफी फायदेमंद होता है. यह पाचन को दुरुस्त करने में आपकी सहायता कर सकता है. इसके साथ ही पपीता स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है. पपीते से तैयार फेसपैक स्किन की कई समस्याओं को दूर कर सकता है. लेकिन क्या आपको पता है कि पपीते के बीजों से तैयार तेल भी स्किन संबंधी कई समस्याओं का समाधान है. जी बिल्कुल, पपीते के बीजों से तैयार तेल त्वचा की झुर्रियों को कम करने में प्रभावी होता है. इसके साथ ही यह आपकी बेजान त्वचा में जान डालने का काम करता है. जानें पपीते के बीजों से तैयार तेल से त्वचा को होने वाले फायदों के बारे में-

झुर्रियाँ कम करे

आपकी बेजान त्वचा में पपीते के बीजों से तैयार तेल नई जान डाल सकता है. बदलते मौसम और धूल- मिट्टी के कारण यदि आपकी त्वचा सुस्त और बेजान हो गई है तो नियमित रूप से अपने फेस पर पपीते के बीजों से तैयार तेल लगाएं. यह तेल फ्री रेडिकल्स से लड़ने में कोशिकाओं की हेल्प करता है, जिससे त्वचा काली पड़ने से बचती है.

स्किन को एक्सफोलिएंट करे

स्किन को नेचुरल रूप से एक्सफोलिएंट करने में पपीते का बीज काफी प्रभावी होता है. पपीते के बीज का तेल नियमित रूप से त्वचा पर लगाने से डेड सेल्स, डर्ट और अतिरिक्त तेल को हटाने में सहायता मिलती है. इसमें पाए जाने वाले पपैन नामक नेचुरल एंजाइम स्किन को साफ कर के पोर्स को टाइट करने में काफी असर करता है.

एक्ने की समस्या दूर

पपीते के बीजों से तैयार तेल एक्ने की परेशानी को दूर करने में काफी प्रभावी होता है. इस तेल में एंटी- इंफलेमेटरी और एक्सफोलिएटिंग गुण पाए जाते हैं, जो फेस को एक्ने के निशान, मुंहासों और सूजन को कम करने में लाभकारी है.

Virat vs Babar: विराट कोहली बनाम बाबर आजम, कौन है सबसे बड़ा खिलाड़ी, आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान

 

Advertisement