नई दिल्ली। बहुत ही कम लोगों को यह पता होगा कि आपके नाखूनों से कई बीमारियों के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. जी बिल्कुल, आयुर्वेद में तो केवल आपके नाखूनों को देखकर ही यह बता दिया जाता है कि किन बीमारियों से आप ग्रसित है. आज हम आपको इसी बात से अवगत […]
नई दिल्ली। बहुत ही कम लोगों को यह पता होगा कि आपके नाखूनों से कई बीमारियों के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. जी बिल्कुल, आयुर्वेद में तो केवल आपके नाखूनों को देखकर ही यह बता दिया जाता है कि किन बीमारियों से आप ग्रसित है. आज हम आपको इसी बात से अवगत करते है कि यदि आपने अपने नाखून पर भी सफेद निशान देखे है तो आपको भी सावधान होने की आवश्यकता है. जी हां, ये काफी गंभीर बीमारियों के संकेत हो सकते हैं जिनका इलाज आपको सही समय पर कर लेना चाहिए. जानें सफेद नाखून होने से आप किन बीमारियों से ग्रसित हो सकते है.
इस इन्फ़ेक्शन की वजह है वातावरण के रोगाणु आपके नाखूनों या उसकी आसपास की त्वचा की छोटी टोटी दरारों से अंदर आ जाते है जिसके कारण से फंगल इन्फ़ेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. इस कारण नाखून मोटे, टूटने और पीले हो जाते हैं.
डॉक्टरों के मुताबिक, अगर आपके नाखून में सफेद दाग दिख रहे हैं तो आपके बॉडी में कैल्शियम या जिंक जैसे मिनरल्स की कमी हो सकती है. आपके नाखून कुछ पोषक तत्वों से मिलकर बने हुए होते हैं. जिनकी कमी होने के कारण नाखून में सफेद दाग नजर आने लगते हैं.
कई दवाईयां ऐसी होती है जिनके कारण आपको नाखूनों पर सफेद रेखाएं दिख सकती है. इनके कारण नाखूनों के ग्रोथ, पतला और कई समस्याएं हो सकती है.
इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने से धातु के संपर्क में आने से कई बार लोगों को नाखूनों पर सफेद दाग हो जाते हैं. इनमें थैलियम और आर्सेनिक जैसी धातुएं शामिल है. लीवर या एनीमिया जैसी बीमारीयां भी सफेद नाखूनों के कारण हो सकती हैं.