नई दिल्ली। मान्सून में मच्छरों का प्रकोप बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. इनके काटने के कारण डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी गंभीर बीमारीयों का डर रहता है. ऐसे में बचाव के लिए लोग अपनी त्वचा पर क्रीम और ऑयल लगाते हैं. कुछ लोग गर्दन और बॉडी के अन्य हिस्सों पर भी क्रीम और ऑयल लगाते हैं. लेकिन क्या आप यह जानते है कि इन ऑयल और क्रीम से भले ही आपका बचाव हो जाए लेकिन इससे आपकी त्वचा को नुकसान हो सकता है. जानें इस बारे में-
बता दें कि मच्छरों से बचाव करने वाली क्रीम्स बाजार में बहुत आसानी से मिल जाती है. लेकिन अगर आपकी त्वचा सेंसटिव है तो इसका यूज़ करने से जरुर बचें. सेंसटिव त्वचा होने के कारण स्किन पर जलन, रैशेज, ऐलर्जी और सूजन की समस्या हो सकती है.
मच्छर ना काटने वाली क्रीम और ऑयल के यूज़ से न केवल आपकी त्वचा को दिक्कत होती है बल्कि इससे आंखों को भी परेशानी होती है. इस कारण से आपको आंखों में बहुत तेज जलन फील हो सकती है. साथ ही कुछ लोगों को लिप्स पर सुन्न और जलन जैसा भी फील हो सकता है.
मच्छरों से बचने के लिए आप बाजार में पाए जाने वाले क्रीम और ऑयल लगाने से बेहतर है कि आप घर की चीजों से खुद को मच्छरों से बचाएं.
• ऑलिव या नारियल के तेल में सिट्रोनेला एसेंशियल ऑयल को मिला कर त्वचा पर लगाने से मच्छरों से बचा जा सकता है.
• नीम के तेल में लेमनग्रास और नीलगिरी का तेल मिला करके त्वचा पर लगाएं. इससे स्किन भी ग्लो करेगा और इसके साथ ही मच्छरों से भी बचा जाएगा.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…