Advertisement

क्या आप मच्छरों से बचाव के लिए लगाते हैं क्रीम और ऑयल? जानें इससे होने वाले नुकसान

  नई दिल्ली। मान्सून में मच्छरों का प्रकोप बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. इनके काटने के कारण डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी गंभीर बीमारीयों का डर रहता है. ऐसे में बचाव के लिए लोग अपनी त्वचा पर क्रीम और ऑयल लगाते हैं. कुछ लोग गर्दन और बॉडी के अन्य हिस्सों पर भी क्रीम और ऑयल […]

Advertisement
क्या आप मच्छरों से बचाव के लिए लगाते हैं क्रीम और ऑयल? जानें इससे होने वाले नुकसान
  • August 18, 2022 2:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। मान्सून में मच्छरों का प्रकोप बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. इनके काटने के कारण डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी गंभीर बीमारीयों का डर रहता है. ऐसे में बचाव के लिए लोग अपनी त्वचा पर क्रीम और ऑयल लगाते हैं. कुछ लोग गर्दन और बॉडी के अन्य हिस्सों पर भी क्रीम और ऑयल लगाते हैं. लेकिन क्या आप यह जानते है कि इन ऑयल और क्रीम से भले ही आपका बचाव हो जाए लेकिन इससे आपकी त्वचा को नुकसान हो सकता है. जानें इस बारे में-

त्वचा पर हो सकती है परेशानी

बता दें कि मच्छरों से बचाव करने वाली क्रीम्स बाजार में बहुत आसानी से मिल जाती है. लेकिन अगर आपकी त्वचा सेंसटिव है तो इसका यूज़ करने से जरुर बचें. सेंसटिव त्वचा होने के कारण स्किन पर जलन, रैशेज, ऐलर्जी और सूजन की समस्या हो सकती है.

आंखों में जलन होना

मच्छर ना काटने वाली क्रीम और ऑयल के यूज़ से न केवल आपकी त्वचा को दिक्कत होती है बल्कि इससे आंखों को भी परेशानी होती है. इस कारण से आपको आंखों में बहुत तेज जलन फील हो सकती है. साथ ही कुछ लोगों को लिप्स पर सुन्न और जलन जैसा भी फील हो सकता है.

नेचुरल तरीके अपनाएं

मच्छरों से बचने के लिए आप बाजार में पाए जाने वाले क्रीम और ऑयल लगाने से बेहतर है कि आप घर की चीजों से खुद को मच्छरों से बचाएं.

जानें मच्छरों से बचाव के लिए कुछ नेचुरल घरेलू उपाय

• ऑलिव या नारियल के तेल में सिट्रोनेला एसेंशियल ऑयल को मिला कर त्वचा पर लगाने से मच्छरों से बचा जा सकता है.
• नीम के तेल में लेमनग्रास और नीलगिरी का तेल मिला करके त्वचा पर लगाएं. इससे स्किन भी ग्लो करेगा और इसके साथ ही मच्छरों से भी बचा जाएगा.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

 

Advertisement