गाड़ी में न रखें हैंड सैनिटाइजर, जानिए कारण…

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बाद से आम लोग हाइजीन को मेंटेन रखने और कोरोना से बचाव के लिए हैंड सैनिटाइजर (Hand Sanitizer) का प्रयोग करते है, और ये कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए बहुत जरूरी भी हो गया है. खासतौर पर कोरोना आने के बाद तो हैंड सैनिटाइजर दिनभर में कई बार उपयोग करने की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में गाड़ी से सफर करने के दौरान आप अपनी कार में भी एक हैंड सैनिटाइजर बॉटल जरूर रखते होंगे. यह रखना जरूरी भी है. लेकिन सर्दी और बरसात के मौसम की तरह गर्मी के मौसम में आप इस सैनिटाइजर को कार के अंदर रखें नहीं छोड़ना चाहिए. खासतौर पर जब आप अपनी गाड़ी को खुले आसमान के नीचे तेज धूप में पार्क या खड़ा कर रहे हों.

सबसे पहले आप इस गलतफहमी को दूर करें कि हैंड सैनिटाइजर कार में छोड़ने पर आग लग जाती है. बता दें कि ऐसा करने से आपकी कार खतरे के जोन में जरूर आ जाती है. क्योंकि हीट के वजह से ये सैनिटाइजर गाड़ी में फैल सकता है. ऐसे में अगर गाड़ी के आस-पास के एरिया में जरा भी स्पार्क हुआ तो ये आग पकड़ने में मामले में बहुत संवेदनशील हो जाती है.

खतरा सकती बन है बॉटल

बता दें कि यूनाइटेड स्टेट की फायर ब्रिगेड की तरफ से जारी एक जानकारी में कहा गया है कि आपकी गाड़ी में रखी कोई भी पारदर्शी बॉटल जिसमें ट्रांसपैरंट लिक्विड ही भरा हो, आपकी कार को आग के लिए बहुत अधिक सेंसेटिव बना देती है. फिर चाहे आपकी कार में रखी बॉटल में पानी ही क्यों न भरा हो. ऐसा रिफ्लैक्शन की वजह से होता है. लेकिन जब आप अपनी कार में हैंड सैनिटाइजर की बॉटल रखी छोड़ देते हैं तो इसमें मौजूद एल्कोहॉल दुर्घटना की आशंका को कई गुना बढ़ा देता है. यूके में स्थित वेस्टर्न लेक फायर ब्रिगेड की तरफ से यह भी जानकारी दी गई है कि सभी लोगों को इस बात का पता होना इसलिए भी जरूरी है ताकि कोई भी दुर्घना को रोका जा सके. कोरोना के बाद हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग काफी मात्रा में बढ़ गया है, ऐसे में सभी लोगों में इसके बारें में जागरूकता होना भी जरूरी है.

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Tags

#uk visa sponsorship for health care assistantsaffordable care actba.4 updates on casesba.5 updates on casesbaptist health carehealthhealth carehealth care (industry)kenya health carelatest travel updates to the philippinesnew travel updates to the philippinesphilippines travel updatephilippines travel update one health passthe eaton squad travel updatetravel updatestravel updates to the philippinesupdateupdates
विज्ञापन