राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1100 से ज्यादा नए केस, पॉजिटिविटी रेट 6 पार

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है, बीते एक हफ्ते में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 4% से बढ़कर अब 6.56% तक पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1,128 नए मामले सामने आए हैं. Delhi reports 1128 fresh #COVID19 cases, 841 recoveries and zero deaths […]

Advertisement
राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1100 से ज्यादा नए केस, पॉजिटिविटी रेट 6 पार

Aanchal Pandey

  • July 28, 2022 9:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है, बीते एक हफ्ते में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 4% से बढ़कर अब 6.56% तक पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1,128 नए मामले सामने आए हैं.

नहीं हुई एक भी मौत

हालांकि गुरुवार को एक राहत की खबर ये रही कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति ने जान नहीं गंवाई. जबकि बुधवार को पिछले 24 घंटे में दो मरीजों की मौत हुई थी, ये लगातार दूसरा दिन है जब राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

Monkeypox या Corona कौन है ज़्यादा घातक?

अभी दुनिया कोरोना वायरस के साथ जीना सीख ही रही थी कि एक और नए वायरस ने दस्तक दे दी. WHO ने कोरोना वायरस की ही तरह अब मंकीपॉक्स को भी ग्लोबल स्वास्थ्य इमरजेंसी घोषित कर दिया है. कोरोना. की तरह ही मंकीपॉक्स के मामलों में भी दुनिया भर में बढौतरी देखने को मिल रही है. भारत में भी केरल से लेकर दिल्ली तक इस संक्रमण ने दस्तक दे दी है. अब सवाल ये है कि अगर इन दोनों वायरस में ज़्यादा घातक कौन है? दोनों ही वायरस एक दूसरे से किस तरह से अलग हैं. आइये जानते हैं इन सवालों के जवाब.

विश्व में गहरा रहा संकट

मंकीपॉक्स कितना घातक है इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि 6 मई को इसी साल दुनिया में इसका पहला मामला सामने आया था और आज तक इसके 18 हजार मामले सामने आ चुके हैं. WHO की मानें तो दुनिया के 78 देशों में 18 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इन देशों में से 70 प्रतिशत मामले यूरोप और 25 फीसदी अमेरिका में हैं. अब तक 5 लोगों की मंकीपॉक्स से मौत भी हो गई है. जबकि, 10 फीसदी मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है. आइए बताते हैं कोरोना से ये कितना अलग है.

Rashtrapatni Row: लोकसभा में स्मृति ईरानी से भिड़ी सोनिया गांधी, कहा- ‘Don’t Talk To Me’

Advertisement