Delhi Corona Guidelines: DDMA की बैठक खत्म, लग सकती हैं ये पाबंदियां

Delhi Corona Guidelines:

नई दिल्ली. Delhi Corona Guidelines:  राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली में कोरोना की बेकाबू रफ़्तार को देखते हुए आज दिल्ली में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की एक अहम बैठक हुई. फिलहालम बैठक खत्म हो चुकी है, अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक के बाद राजधानी में कुछ कड़ी पाबंदियां लगाई जा सकती है. हालांकि, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राजधानी में लॉकडाउन लगाने से साफ इनकार कर दिया है.

रेस्तरां हो सकते हैं बंद

DDMA meeting over COVID situation in the National Capital concludes

Restaurant dine-in service likely to be discontinued amid surge, take-away to continue: Sources

— ANI (@ANI) January 10, 2022

राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज डीडीएमए की एक अहम बैठक हुई. जिसके बाद यह खबरें है कि रेस्तरां में बैठकर खाने खाने पर पाबंदी लग सकती है. हालाँकि, रेस्तरां में होम डेलिवरी और टेकअवे की सुविधा जारी रहेगी. इससे पहले डीडीएमए की बैठक में राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया था.

दिल्ली में बढ़े कोरोना मामले

दिल्ली में हर दिन कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटों में दिल्ली में 22 हजार 751 नए कोरोना केस सामने आए हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं, मुंबई में भारी मात्रा में पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. इसी क्रम में राजधानी में भी अब तक 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. यहाँ तक की, कोरोना का साया अब तिहाड़ जेल तक पहुँच चुका है. तिहाड़ जेल में भी अब तक 46 कैदी और 43 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

 

यह भी पढ़ें:

Corona Cases in India today : देश में कोरोना का कोहराम, एक दिन में मिले 1.80 लाख केस, 146 की मौत

Tags

CM Arvind KejriwalDDMAddma meetingDDMA new GuidelinesDelhi Coronadelhi corona casesdelhi corona cases highdelhi corona cases todaydelhi corona deathsDelhi Corona Positivity Rate
विज्ञापन