Delhi CM Arvind Kejriwal on Omicron: नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली पर भी ओमिक्रॉन कहर बनकर टूट रहा है. राजधानी में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 64 मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संक्रमण के कोहराम के प्रति लोगों को आश्वस्त किया. लोगों […]
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली पर भी ओमिक्रॉन कहर बनकर टूट रहा है. राजधानी में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 64 मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संक्रमण के कोहराम के प्रति लोगों को आश्वस्त किया.
ओमिक्रॉन के बढ़ते कहर पर सरकार की तैयारियों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने लोगों को आश्वस्त किया कि उन्हें प्रदेश की जनता से अपील की कि डरने की और घबराकर अस्पतालों में भी जाने की ज़रूरत नहीं है. मुख्यमंत्री ने सभी को आश्वस्त किया कि हालात बिगड़ने पर लोगों को घर-घर जाकर दवाई दी जाएगी, उन्हें किसी भी तरह की कोई तकलीफ नहीं होगी.
अपनी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीएम ने यह भी कहा कि दिल्ली में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता पर लगातार काम किया जा रहा है. दिल्ली में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता के लिए दो महीने का स्टॉक तैयार किया जा रहा है, साथ ही 15 ऑक्सीजन टैंकर भी मंगवाए जा रहे हैं.
सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉनफेरेन्स के दौरान बताया कि राजधानी में क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान धार्मिक स्थल खुले रहेंगे.
ओमिक्रॉन के कहर को देखते हुए राज्य सरकारें सख्ती अपनाती नज़र आ रही हैं. देश की राजधानी दिल्ली में भी सरकार ने सख्त रुख अपनाया है. राजधानी में क्रिसमस और न्यू ईयर में सार्वजनिक जगहों पर सिर्फ 50 फीसदी लोगों के साथ ही जश्न मानाने की मंजूरी दी जाएगी. इसके साथ ही, शादी समारोह में भी 200 लोग ही शामिल हो सकेंगे.