Covid Update कोरोना को लेकर राहत की ख़बर ( Covid Update ) है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश भर में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या अब घटकर 3,51,087 हो गई है. वहीँ एक दिन में कोरोना मरीजों की संख्या में भी 11,120 की कमी दर्ज़ की गई है. […]
कोरोना को लेकर राहत की ख़बर ( Covid Update ) है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश भर में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या अब घटकर 3,51,087 हो गई है. वहीँ एक दिन में कोरोना मरीजों की संख्या में भी 11,120 की कमी दर्ज़ की गई है.
लगातार कम होते कोरोना के मामलों के बीच देश में अब इस संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की दर यानि रिकवरी रेट में भी इज़ाफ़ा हुआ है. यह अब बढ़कर 97.62% पहुंच गया है. देश में बेशक बीते 24 घंटों में कोरोना के केवल 27,176 मामले सामने आए हो लेकिन देश के दक्षिणी राज्य केरल में अभी भी कोरोना के मामले परेशान कर रहे है. यहां अब भी रोजाना 15 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं, तामिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी पिछले कई दिनों से 1 हजार से ज्यादा नए संक्रमण के मामले सामने आ रहे है. बता दें कि देश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,33,16,755 पहुंंच गई है. वहीं, बीते एक दिन में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 284 मरीजों की मौत के बाद कोविड महामारी से मरने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,43,497 पहुंच गया है.