Advertisement

Covid relaxations in Mumbai: मुंबई में नाइट कर्फ्यू खत्म, थीम पार्क, स्वीमिंग पूल 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे

Covid relaxations in Mumbai: मुंबई, Covid relaxations in Mumbai: बीते कुछ दिनों से कोरोना की मार झेल रही आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना दिशा-निर्देशों में ढील दी जा रही है. इसके तहत आर्थिक राजधानी में अब नाइट कर्फ्यू को समापत कर दिया गया है. हटाई गई ये पाबंदियां देश में कोरोना (Coronavirus) के कम होते […]

Advertisement
Covid relaxations in Mumbai: मुंबई में नाइट कर्फ्यू खत्म, थीम पार्क, स्वीमिंग पूल 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे
  • February 1, 2022 8:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Covid relaxations in Mumbai:

मुंबई, Covid relaxations in Mumbai: बीते कुछ दिनों से कोरोना की मार झेल रही आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना दिशा-निर्देशों में ढील दी जा रही है. इसके तहत आर्थिक राजधानी में अब नाइट कर्फ्यू को समापत कर दिया गया है.

हटाई गई ये पाबंदियां

देश में कोरोना (Coronavirus) के कम होते कोहराम को देखते हुए अब मुंबई (Mumai) के लोगों को कोरोना पाबंदियों के चलते बड़ी राहत का ऐलान किया गया है. सरकार ने शहर से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) हटाने का फैसले लिया है. वहीं, अब रेस्टोरेंट और सिनेमाघरों को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दी गई है.

जानें मुंबई की नई कोरोना गाइडलाइंस (Mumbai Corona New Guidelines)

मुंबई में कोरोना के चलते राहत भरी नई गाइडलांइस के मुताबिक अब पार्क पहले की तरह ही खुला करेंगे. दूसरी ओर अम्यूज़मेंट पार्क और थीम पार्क भी अब 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे. वहीं, स्वीमिंग पूल और वाटर पार्क्स भी 50 फीसद क्षमता के साथ खुल सकेंगे. इसके अलावा लोकल टूरिस्ट स्पॉट भी आम दिनों की तरह खुला करेंगे. नई कोरोना गाइडलाइंस (Mumbai Corona New Guidelines) के अनुसार अब शहर के साप्ताहिक बाज़ारों को भी आम दिनों की तरह खुले रहने की अनुमति दी गई है.

 

यह भी पढ़ें:

Budget Session 2022 : संसद का बजट सत्र शुरू, राष्ट्रपति ने अभिभाषण में कहा कोरोनाकाल में गरीबों का रखा ख्याल

Advertisement