नई दिल्ली: केरल में कोरोना वायरस का एक मामला (Covid-19 Case in Kerala) सामने आया है। कोरोना के एक नए सब वेरिएंट जेएन.1 (Covid Sub-variant JN.1) का देश में यह पहला मामला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार (16 दिसंबर) को आधिकारिक सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि एक 79 वर्षीय महिला के […]
नई दिल्ली: केरल में कोरोना वायरस का एक मामला (Covid-19 Case in Kerala) सामने आया है। कोरोना के एक नए सब वेरिएंट जेएन.1 (Covid Sub-variant JN.1) का देश में यह पहला मामला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार (16 दिसंबर) को आधिकारिक सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि एक 79 वर्षीय महिला के नमूना की 18 नवंबर को आरटी-पीसीआर जांच की गई थी, जो संक्रमित पाया गया।
जानकारी के मुताबिक, 18 नवंबर को एक 79 वर्षीय महिला की आरटी-पीसीआर जांच की गई थी। इसमें महिला संक्रमित (Covid-19 Case in Kerala) पाई गई। बता दें कि महिला में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों के हल्के लक्षण थे। इसके अलावा वह पहले कोविड-19 से उबर चुकी है। इसके पहले सिंगापुर में एक भारतीय यात्री भी इस वेरिएंट से संक्रमित पाया गया था। तमिलनाडु के इस शख्स ने 25 अक्टूबर को सिंगापुर की यात्रा की थी।
मिली जानकारी के अनुसार, सूत्र ने बताया है कि भारत में जेएन.1 वेरिएंट का कोई अन्य मामला सामने नहीं आया है। वहीं, एक्सपर्ट्स की बात करें तो उनका कहना है कि यह वेरिएंट नवंबर में रिपोर्ट किया गया था और इस वेरिएंट को अलग कर दिया गया। इसके अलावा एक्सपर्ट ने बताया कि यह BA.2.86 का एक सब वेरिएंट है। हमारे देश में इसके कुछ मामले हैं।
नेशनल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कोविड टास्क फोर्स के सह-अध्यक्ष राजीव जयदेवन ने कहा है कि 7 महीने के बाद देश में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। केरल में भी कोविड होने की खबर है। हालांकि इसकी गंभीरता कम नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: Vijay Diwas 2023: 13 दिन का वो युद्ध, जब भारत ने किए पाकिस्तान के दो टुकड़े