कोरोना के ख़िलाफ़ जंग लड़ रहे देश के लिए कोरोना वैक्सीन को बेहद प्रभावी बताया जा रहा है. इसी क्रम में बीते दिन देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मेगा वैक्सीनेशन अभियान ( Covid-19 Booster dose ) चलाया गया. दोपहर डेढ़ बजे तक ही वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1 करोड़ डोसेज को पार कर चुका था. जो शाम होते-होते 2 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया.
बता दें कि कल पूरे देश में एक लाख से भी ज़्यादा स्थानों पर वैक्सीन लगाई गई थी. जो कि खुद में ही एक रिकॉर्ड है. अभी तक देश में 79 करोड़ से ज़्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज़ेज दी चुकी है. जिसके चलते भारत ने वैक्सीन के मामले में दुनिया के 18 देशो को पीछे छोड़ दिया हैं, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, फ़्रांस कनाडा, रूस, जापान सहित 18 देश रोज़ाना सिर्फ़ 8.17 मिलियन डोज़ लगा रहे हैं जबकि भारत अकेले इन सब पर भारी है और रोज़ाना औसतन 8.54 मिलियन वैक्सीन की डोज़ रोज़ दी जा रही है.
भारत में कोरोना वैक्सिनेशन अभियान बड़ी तेज़ी से चलाया जा रहा है. जिसके चलते देश में फिलहाल 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है. इस बीच कई विकसित देशों ने कोरोना के खिलाफ वैक्सीन की बूस्टर डोज देने का निर्णय लिया है.
अब सवाल भारत के लिए यह है कि क्या वैक्सीन की एक बूस्टर डोज भारत को कोरोना के खिलाफ सुरक्षा प्रदान कर पाएगी. इसपर देश के विशेषज्ञों का कहना है कि हो सकता है कि एक आदर्श स्थिति में जहां अधिकांश लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया गया हो तब यह कारगर साबित हो सकता है लेकिन एक ऐसा देश जहाँ आबादी का दवाब ज्यादा हो, सिर्फ एक चौथाई से भी कम वयस्क आबादी ने वैक्सीन की दोनों डोज ली हो तो यहाँ अभी कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज की कोई जरूरत नहीं. विशेषज्ञों का कहना है कि हमे पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि देश की पूरी आबादी को कम से कम वैक्सीन की पहली डोज़ लग जाए इसके बाद हम बूस्टर डोज़ के बारे में सोच सकते हैं.
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…