Coronavirus Update Today: दिल्ली में कोरोना के 10,756 नए मामले, इन राज्यों में बढ़ीं पाबंदियां

Coronavirus Update Today: नई दिल्ली, Coronavirus Update Today: राजधानी दिल्ली में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. शुक्रवार शाम को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के 10,756 नए केस मिले हैं. वहीं, प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 18.04 % हो गया है. दिल्ली में जारी […]

Advertisement
Coronavirus Update Today: दिल्ली में कोरोना के 10,756 नए मामले, इन राज्यों में बढ़ीं पाबंदियां

Aanchal Pandey

  • January 21, 2022 8:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Coronavirus Update Today:

नई दिल्ली, Coronavirus Update Today: राजधानी दिल्ली में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. शुक्रवार शाम को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के 10,756 नए केस मिले हैं. वहीं, प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 18.04 % हो गया है.

दिल्ली में जारी रहेगा वीकेंड कर्फ्यू- एलजी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को कोरोना निर्देशों में ढिलाई देने का प्रस्ताव भेजा था. इसपर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि राजधानी में जब तक कोरोना के नए केस नियंत्रण में नहीं आ जाते, तब तक राज्य में सावधानी बरतनी होगी. हालांकि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सीएम केजरीवाल के प्रस्ताव में से निजी दफ्तरों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी हैं.

इन चीज़ों पर रहेगी रोक

राजधानी में बाजारों में ऑड ईवन का सिस्टम अब भी लागू रहेगा. वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा इसमें कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी.

कर्नाटक में वीकेंड कर्फ्यू

कर्नाटक में कोरोना की बेकाबू रफ़्तार को देखते हुए शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक का संपूर्ण कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही, अब राज्य में हर दिन नाइट कर्फ्यू लगाए जाने की भी घोषणा कर दी गई है. प्रदेश में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.

केरल में बढ़े मामले

केरल में बीते 24 घंटों में कोरोना के 41,668 नए मामले सामने आए हैं और 33 मौतें हुई हैं. बीते दिन केरल में 46 हज़ार नए मामले आए थे, और 29 मौतें हुई थी. शुक्रवार को राज्य में कोरोना के मामलों में तो कमी देखने को मिल रही है लेकिन शुक्रवार को राज्य में 33 मौतें हुई हैं.

केरल में रविवार को कम्प्लीट लॉकडाउन

राज्य में कोरोना की बेकाबू रफ़्तार को देखते हुए अगले दो रविवारों (23 और 30 जनवरी) को कम्‍प्‍लीट लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान कर दिया है. गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तमिलनाडु में भी 23 को कम्प्लीट लॉकडाउन का ऐलान किया गया है.

 

यह भी पढ़ें:

Amar Jawan Jyoti : इंडिया गेट के अमर जवान ज्योति की लौ राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में हमेशा के लिए समा जाएगी

Advertisement