देश में कोरोना की तीसरी लहर, इन राज्यों में सबसे ज्यादा केस
नई दिल्ली, Coronavirus Update: देश भर में कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. दक्षिणी राज्यों में कोरोना कहर बनकर बरस रहा है. कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में कोरोना के केसेज़ तेज़ी से बढ़ रहे हैं.
दक्षिण भारत में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. दक्षिण राज्यों में कर्नाटक और केरल में सबसे ज्यादा कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. कर्नाटक में 24 घंटों में कोरोना के 46,426 नए केस देखने को मिल रहे हैं, अकेले बंगलौर में कोरोना के 21,569 नए केस सामने आए हैं. गौरतलब है बीते दिन राज्य में कोरोना के 50 हज़ार से ज्यादा मामले सामने आए थे. 24 घंटे में राज्य में कोरोना के मामले में कमी देखने को मिल रही हैं. इसके साथ ही, राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 32.95% हो गया है.
राजधानी दिल्ली में एक ओर कोरोना के केसेज़ में कमी आ रही है तो वहीं दूसरी और राजधानी में मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. 24 घंटों में राजधानी में कोरोना के 5,760 नए केस सामने आए जबकि इस दौरान 30 मौतें हो गई. राजधानी में कोरोना के केसेज़ में कमी आने से टेस्टिंग कम होने के कयास लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही राजधानी में पॉजिटिविटी रेट घटकर 11.79% हो गया है.
आर्थिक राजधानी मुंबई में लगातार कोरोना के मामलों में गिरवाट दर्ज की गई है, बीते 24 घंटो में यहां कोरोना के 1857 नए मामलें सामने आए है, वहीँ इस वायरस से पिछले 24 घंटो में 11 लोगों की मौत हुई है और 503 लोग वायरस को मात देकर वापस अपने घर लौटे हैं.
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…