मुंबई, देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं, मुंबई में बुधवार को कोरोना के 739 नए केस सामने आए, इसके साथ ही शहर में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 8. 4 % हो गया है. बच्चों के टीकाकरण और बूस्टर डोज बढ़ाएंगे बृहन्मुंबई नगर […]
मुंबई, देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं, मुंबई में बुधवार को कोरोना के 739 नए केस सामने आए, इसके साथ ही शहर में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 8. 4 % हो गया है.
बृहन्मुंबई नगर निगम ने कहा कि हमने अधिकारियों से ‘युद्धस्तर पर’ परीक्षण बढ़ाने के लिए कहा है। टेस्ट लैब को भी पूरी तरह तैयार कर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने को कहा गया है। चेतावनी दी गई है कि, मुंबई में दैनिक मामलों में जबरदस्त वृद्धि हो रही है, अब जबकि मानसून भी सिर पर है, ऐसे में कोरोना के नए मामलों में तेजी से वृद्धि होगी। बीएमसी ने 12 से 18 साल की उम्र के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान और बूस्टर डोज का और तेजी से विस्तार करने को कहा है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार को 373 नए मामले दर्ज किए गए और एक मौत हुई है। वहीं 255 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 2.15 फीसदी है। दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 17,371 टेस्ट किए गए थे।
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,745 नए मामले सामने आए हैं। 6 मरीजों की मौत हो गई है। देश में COVID-19 मामलों की कुल संख्या 4 करोड़ 31 लाख 60 हजार को पार कर गई है। कुल सक्रिय मामले बढ़कर 17 हजार 800 हो गए। वहां पिछले 24 घंटों में 2,236 कोरोना से ठीक हुए हैं।।मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 600 हो गई है। वर्तमान में संक्रमण दर 0.04% है। जबकि कोरोना से ठीक होने की दर 98.74 प्रतिशत दर्ज की गई है।
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस