Coronavirus alert: नई दिल्ली, Coronavirus alert: केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से तुरंत कोरोना वायरस की जांच बढ़ाने की सख्त हिदायत दी है.केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइज़री में साफ़ तौर पर कहा गया है कि घनी आबादी वाले इलाकों और कोरोना हॉटस्पट वाली जगहों में रहने वाले लोगों की अनिवार्य […]
नई दिल्ली, Coronavirus alert: केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से तुरंत कोरोना वायरस की जांच बढ़ाने की सख्त हिदायत दी है.केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइज़री में साफ़ तौर पर कहा गया है कि घनी आबादी वाले इलाकों और कोरोना हॉटस्पट वाली जगहों में रहने वाले लोगों की अनिवार्य तौर पर टेस्टिंग की जानी चाहिए.
बीते 24 घंटों में कोरोना के मामलों में कमी आई है लेकिन फिर भी टेस्टिंग पहले की तरह ही होनी चाहिए. गौरतलब है पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2.38 लाख नए मामले सामने आए जो रविवार की तुलना में 7.8% कम है. संक्रमण दर में भी थोड़ी कमी देखने को मिल रही है. जो पॉजिटिविटी रेट रविवार को 14.78% था वो सोमवार को 13.11% दर्ज किया गया.
कोरोना की तीसरी लहर में दिल्ली और मुंबई हॉटस्पॉट बने हुए थे, इन दोनों जगह कोरोना के मामले तेजी से बढ़े थे. लेकिन अब यहां कुछ दिनों से मामलों में राहत देखने को मिल रही है.