नई दिल्ली. देश में लगातार कोरोना मामलों में उतार चढ़ाव जारी है. बीते 24 घंटों की बात करें तो देश में 29 हज़ार से ज़्यादा नए कोरोना के मामले सामने आए इसके साथ ही कुल सक्रिय मरीजों को आंकड़ा तीन लाख को पार कर 3,01,442 हो गया है. फिर तीन लाख के पार पहुंचे संक्रमण […]
नई दिल्ली. देश में लगातार कोरोना मामलों में उतार चढ़ाव जारी है. बीते 24 घंटों की बात करें तो देश में 29 हज़ार से ज़्यादा नए कोरोना के मामले सामने आए इसके साथ ही कुल सक्रिय मरीजों को आंकड़ा तीन लाख को पार कर 3,01,442 हो गया है.
कोरोना संक्रमण में जारी उतार-चढ़ाव के बीच एक बार फिर देश में सक्रिय मामलों की संख्या फिर तीन लाख से ज्यादा हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 29,616 सक्रिय मामले बढ़े और जिसके बाद संख्या 3,01,442 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.90 फीसद है. देश में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले केरल से आ रहे हैं. जहाँ, बार फिर 24 घंटों के दौरान केरल में 16 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.
शनिवार शाम को राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकंड़ों के अनुसार केरल में पिछले 24 घंटों में 16 हजार 671 नए मामले सामने आए हैं. वहीँ, 120 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा 14 हजार 242 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं. इस तरह से केरल में अभी 1 लाख 65 हजार 154 कोरोना के सक्रिय मामले बने हुए हैं.
बात देश की करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 29,616 नए मामले सामने आए हैं. वहीँ इस दौरान 28,046 मरीज़ों की रिकवरी हुई.