Advertisement

Corona Update : कोरोना को लेकर राहत की खबर, देश में 7 महीने बाद आए सबसे कम मामले

नई दिल्ली. Corona Update  : कोरोना को लेकर देश भर से बड़ी राहत की ख़बर है. बीते 24 घंटों की बात करें तो देश भर में 14,313 संक्रमण के नए मरीज़ सामने आए हैं. जो कि पिछले 224 दिनों में सबसे कम है. इस दौरान छब्बीस हज़ार पांच सौ उन्यासी लोगों ने संक्रमण की जंग […]

Advertisement
Corona Update
  • October 12, 2021 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. Corona Update  : कोरोना को लेकर देश भर से बड़ी राहत की ख़बर है. बीते 24 घंटों की बात करें तो देश भर में 14,313 संक्रमण के नए मरीज़ सामने आए हैं. जो कि पिछले 224 दिनों में सबसे कम है. इस दौरान छब्बीस हज़ार पांच सौ उन्यासी लोगों ने संक्रमण की जंग से रिकवरी की है वहीँ इसके चलते देश में अब कोरोना मरीजों की रिकोवेरी रेट बढ़ कर 98.04 प्रतिशत हो गई है. और यह आंकड़ा भी मार्च के बाद आज सबसे बेहतर स्थिति में है. बात करें कोरोना हॉटस्पॉट बने केरल की तो वहां से भी रहत की खबर है बीते 24 घण्टे में यहाँ से 6,996 नए मरीज़ सामने आए हैं. जिससे यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है की देश के इस दक्षिणी राज्य में भी कोरोना नियंत्रण में आता दिखाई दे रहा है.

देश में तेज़ी से चलाया जा रहा वैक्सीनेशन अभियान

इसके साथ ही देश का वैक्सीनेशन अभियान भी तेज़ी से काम कर रहा है जिसके तहत देश भर में अब तक 96 करोड़ से जयादा वैक्सीन की डोज़ेस दी जा चुकी है. बात कोरोना टेस्टिंग की करें तो यह भी अपने उच्चतम स्तर पर काम कर रहा है. देश में अब तक कुल 58,50,38,043 कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है वहीँ 24 घंटों में 11,81,766 सैंपल की जांच की गई है. त्योहारों के सीज़न के बीच कोरोना मामलों में राहत वास्तव सुकून देने वाली ख़बर है. ऐसे में आप और हम मिलकर तमाम कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन कर कोरोना की तीसरी लहर को रोक सटे सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें :

Arms licensing case: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सलाहकार एल-जी मनोज सिन्हा के आवास पर सीबीआई का छापा

Encounter In Jammu And Kashmir जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़, सैनिकों की मौत का पांच गुना बदला लें: शिवसेना

 

Tags

Advertisement