Advertisement

Corona Update India: देश में कोरोना के 83,976 नए मामले 895 मौत

Corona Update India नई दिल्ली. Corona Update: देश में कोरोना के मामलों में थोड़ी राहत देखने मिल रही है. बीते 24 घंटे में 83,876 नए कोरोना के मरीज़ सामने आए हैं. कोरोना की तीसरी लहर के दौरान यह सबसे कम आंकड़ा है. वहीं, इस दौरान 1,99,064 मरीज़ों की रिकवरी हुई है जबकि इस दौरान 895 […]

Advertisement
Corona Update India: देश में कोरोना के 83,976 नए मामले 895 मौत
  • February 7, 2022 9:50 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Corona Update India

नई दिल्ली. Corona Update: देश में कोरोना के मामलों में थोड़ी राहत देखने मिल रही है. बीते 24 घंटे में 83,876 नए कोरोना के मरीज़ सामने आए हैं. कोरोना की तीसरी लहर के दौरान यह सबसे कम आंकड़ा है. वहीं, इस दौरान 1,99,064 मरीज़ों की रिकवरी हुई है जबकि इस दौरान 895 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. फिलहाल मौत के आंकड़े में भी गिरावट दर्ज की जा रही है, साथ ही राहत भरी खबर ये भी है कि अब देश का डेली कोरोना पॉजिटिविटी रेट घटकर 7.25 फीसदी हो गया है वहीँ वीकली पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट देखने को मिल रही है. इस तरह से अब देश में कोरोना के कुल 11,08,938 एक्टिव मरीज़ रह गए हैं. 

 

यह भी पढ़ें : 

Corona Update India: देश में कोरोना के 83,976 नए मामले 895 मौत

Cauvery Calling Movement कावेरी कॉलिंग आंदोलन की सफलता पूरे भारत में फैलनी चाहिए: जूही चावला

 

Advertisement