नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर रफ्तार पकड़ते दिख रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से कोरोना केस में तेजी देखने को मिली रही है. ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 3,962 नए केस सामने आए हैं. वहीं 26 लोगों की कोरोना से जान चली […]
नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर रफ्तार पकड़ते दिख रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से कोरोना केस में तेजी देखने को मिली रही है. ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 3,962 नए केस सामने आए हैं. वहीं 26 लोगों की कोरोना से जान चली गई. इसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या में भी बड़ा उछाल सामने आया है, जो कि अब 22,416 तक पहुंच चुके हैं.
बता दें कि एक दिन पहले यानी शुक्रवार को भी देश में चार हजार के करीब कोरोना के नए मामले सामने आए थे. 3 जून को कोरोना के 4,041 नए केस दर्ज किए गए, जबकि 10 मरीजों की मृत्यु हो गई थी. भारत में 84 दिन के बाद एक दिन में कोविड-19 के 4,000 से ज्यादा नए केस सामने आए थे. भारत में अब कुल कोरोना केस की संख्या 4,31,72,547 हो चुकी है. वहीं 5,24,677 लोगों ने अब तक कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है.
गौरतब है कि कोरोना महामारी के अबतक के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख सामने आए थे, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार कोरोना महामारी के मामले चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल कोरोना महामारी के 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की तरफ से महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना को चिट्ठी लिखी गई है. जिसमें लगातार बढ़ रहे पॉजिटिविटी रेट का जिक्र किया गया है, साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए कहा है कि इसे लेकर जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए. इसके अलावा राज्यों को सख्त निगरानी रखने की भी सलाह दी गई है, जिससे समय रहते स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके.
यह पढ़े-
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार