महाराष्ट्र में बढ़े कोरोना मामले, 1886 नए मामले

मुंबई, महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 1886 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ 24 घंटे में 2,106 कोरोना मरीज़ ठीक हुए हैं. इस दौरान कोरोना के चलते पांच लोगों की मौत भी हुई है और राज्य में कोरोना के कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 12,583 हो गई है.

Maharashtra reported 1886 fresh #COVID19 cases, 2,106 recoveries & 5 deaths, today

Active caseload at 12,583 pic.twitter.com/OaO6dzilZb

— ANI (@ANI) August 2, 2022

भारत में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। देश के स्वास्थ विभाग जारी कोरोना आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13734 नए एक्टिव मामले सामने आए हैं। और इस दौरान 34 मरीजों की मौत हुई।

34 मरीजो की मौत

देश कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है। मंगलवार यानि आज की सुबह देश की स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना का ताजा रिपोर्ट जारी किया गया। इसके अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 13,734 नए मामले सामने आए हैं। जिससे पूरे भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्‍या बढ़कर 4,40,50,009 हो गई है। वहीं देश में पिछले 1 दिने के दौरान 34 मरीजों की मौत हुई है। इस आंकड़े के साथ ही कोरोना से अब तक देश में कुल जान गंवाने वाले लोगों की संख्‍या पहले से बढ़कर 5,26,430 हो गई है।

इतने लोगों ने दी कोरोना को मात

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव मामले 1,39,792 हैं। वहीं राहत की बात ये है कि देश में पिछले 1 दिन में कुल 17,897 लोग कोरोना को मात देकर ठीक होने में कामयाब रहे हैं। इसी के साथ देश में अब तक कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्‍या पहले से बढ़कर 4,33,83,787 हो गई है।

एक दिन पहले ये था आंकड़ा

सोमवार को आए कोरोना रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के 16,464 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 24 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, उससे एक दिन पहले भारत में कोरोना के 19 हजार से अधिक सक्रिय मामले सामने आये थे और इस खतरनाक संक्रमण से 39 लोगों की मौत हुई थी। कोरोना के आए नए केसो के बाद देश में संक्रमित मरीजों का कुल संख्या 4,40,36,275 हो गई थी।

 

कॉमनवेल्थ में भारत ने मनवाया लोहा, अब तक भारत ने हासिल किए इतने पदक

 

 

Tags

coronacorona 4th wave in indiacorona cases in maharashtraCorona Cases In Mumbaicorona in indiaCorona New VariantCorona Newscoronavirus cases in indiacoronavirus cases in maharashtracoronavirus cases spike in maharashtra
विज्ञापन