मुंबई, महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना मामलों में थोड़ी राहत देखने को मिल रही है. रविवार को राज्य में कोरोना के 1849 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान राज्य में तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं, मुंबई की बात करें तो 24 घंटे में मुंबई में कोरोना के 322 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही, कुल एक्टिव केसेज़ की संख्या 13,003 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा कोरोना रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 19,000 से ज्यादा नए कोरोना केस मिले हैं। और इस दौरान 39 मरीजों की इस महामारी से मौत हो हुई है।
31 जुलाई यानि आज सुबह देश के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना के नए आंकड़ों को पेश किया गया। कोरोना के नए आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 1 दिन के दौरान कुल 19,673 ने संक्रमित सामने आए है। वहीं इस दौरान कोरोना से जान गंवाने वाले लोगो की संख्या 39 रही। वहीं देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या पहले से बढकर 4,40,19,811 हो गई है।
भारत में कोविड-19 का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में एक बार फिर कोरोना के 19,673 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या पहले से बढ़कर 4,40,19,811 हो गई है। वहीं बीते एक दिन के दौरान कोरोना संक्रमण से 39 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की कुल संख्या पहले से बढ़कर 5,26,357 हो गई है।
देश में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि जारी हैं। बता दें कि शनिवार को एक दिन में कोरोना के 20,408 नए मामले सामने आए थे। जिसके बाद देश में कुल मरीजों की संख्या पहले से बढ़कर 4,40,00,138 हो गई थी। वहीं इस जानलेवा महामारी से शनिवार को 44 लोगों की मौत हो गई थी।
Mann Ki Baat: पीएम मोदी की देशवासियों से अपील- 15 अगस्त तक अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर लगाएं तिरंगा
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…
पहले भारत के साथ तनाव, फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले…
साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी…