मुंबई, महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 1835 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान दो लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 11,641 हो गई है. Maharashtra reports 1,835 […]
मुंबई, महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 1835 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान दो लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 11,641 हो गई है.
Maharashtra reports 1,835 new Covid-19 cases with 2 deaths in the last 24 hrs. Total active cases 11,641 pic.twitter.com/6OQyfl8e6P
— ANI (@ANI) August 21, 2022
देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या घट रही है। इसी बीच सक्रिय संक्रमितों की संख्या एक लाख से कम हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब सक्रिय कोरोना मरीज की संख्या अब 99,879 हैं। वहीं, शनिवार तक सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 1,01,166 था।
ताजा आंकड़ों के अनुसार, शनिवार के मुकाबले में आज नए कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में भी कमी आई है। देश में आज 11,539 कोरोना के नए केस सामने आए हैं। वहीं, शनिवार को देश में 13,272 नए कोरोना मरीज मिले थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक, देशभर में बीते 24 घंटे में 34 लोगों की कोरोना से मौत हुई। जिसमें अकेले केरल की 9 मौतें शामिल हैं। देश में अब कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,27,332 तक हो गया है।
मंत्रालय ने कहा है कि इन सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.23 प्रतिशत शामिल है, वहीं रिवकरी रेट 98.59 प्रतिशत हो गई है। दैनिक संक्रमण दर घटकर 3.75 प्रतिशत हो गई है। साप्ताहिक संक्रमण दर 3.88 प्रतिशत रिकॉर्ड हुई है। वहीं, मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। इसके अलावा अब तक कोरोना टीकाकरण अभियान में देश में 209.67 करोड़ खुराकें दी गई हैं। राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में बीते कई दिनों से उछाल देखने को मिल रहा था, लेकिन अब राजधानी में कोरोना के मामले घट रहे हैं, बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 942 नए मामले सामने आए हैं, हालांकि राहत की बात ये है कि इस दौरान किसी की भी मौत नहीं हुई है.