Corona in Karnataka: कर्नाटक, कर्नाटक में कोरोना का कहर अब खत्म होने को है, ऐसे में बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 14,366 नए केस सामने आए हैं, जिसमें से बैंगलोर में 6,685 नए मामले आए हैं. बीते दिनों जहाँ कर्नाटक में कोरोना का आंकड़ा 24 हज़ार पार कर गया था, वहीं राज्य […]
कर्नाटक, कर्नाटक में कोरोना का कहर अब खत्म होने को है, ऐसे में बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 14,366 नए केस सामने आए हैं, जिसमें से बैंगलोर में 6,685 नए मामले आए हैं. बीते दिनों जहाँ कर्नाटक में कोरोना का आंकड़ा 24 हज़ार पार कर गया था, वहीं राज्य में अब कोरोना के मामलों में राहत है. वहीं इस दौरान 58 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है. बता दें बीते दिनों राज्य में बीस हज़ार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे, लेकिन अब आंकड़ा घटने लगा है. इससे पहले राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 17. 11% था जो अब घटकर 13.45% हो गया है.
Cases in Bengaluru dip below 7k as positivity rate continues to fall:
◾New cases in State: 14,366
◾New cases in B'lore: 6,685
◾Positivity rate in State: 13.45%
◾Discharges: 60,914
◾Active cases State: 1,97,725 (B'lore- 105k)
◾Deaths:58 (B'lore- 09)
◾Tests: 1,06,799— Dr Sudhakar K (@DrSudhakar_) February 1, 2022