Corona in Karnataka: कर्नाटक, Corona in Karnataka: कर्नाटक में कोरोना का कहर अब खत्म होने को है, ऐसे में बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 12,009 नए केस सामने आए हैं, जिसमें से बैंगलोर में 4,532 नए मामले आए हैं. बीते दिनों जहाँ कर्नाटक में कोरोना का आंकड़ा 14 हज़ार पार कर गया […]
कर्नाटक, Corona in Karnataka: कर्नाटक में कोरोना का कहर अब खत्म होने को है, ऐसे में बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 12,009 नए केस सामने आए हैं, जिसमें से बैंगलोर में 4,532 नए मामले आए हैं. बीते दिनों जहाँ कर्नाटक में कोरोना का आंकड़ा 14 हज़ार पार कर गया था, वहीं राज्य में अब कोरोना के मामलों में राहत है. बीते दिन राज्य में कोरोना के चलते 53 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, जबकि शनिवार को इस आंकड़ें में मामूली गिरावट हुई, इस दौरान 50 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई. बता दें बीते दिनों राज्य में 15 हज़ार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे, लेकिन अब आंकड़ा घटने लगा है. इससे पहले राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 10.93% था जो अब घटकर 9.04% हो गया है, साथ ही एक्टिव केसेज़ की संख्या घटकर 1,09,203 हो गई है.
Third wave is clearly waning as cases continue to fall:
◾New cases in State: 12,009
◾New cases in B'lore: 4,532
◾Positivity rate in State: 9.04%
◾Discharges: 25,854
◾Active cases – State: 1,09,203 (B'lore- 46k)
◾Deaths:50 (B'lore- 15)
◾Tests: 1,32,796#COVID19 #Omicron— Dr Sudhakar K (@DrSudhakar_) February 5, 2022
राजधानी में अब कोरोना ने दम तोड़ना शुरू कर दिया है, इसी कड़ी में राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1604 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी में बढ़ते मौतों के आंकड़े सबसे ज्यादा परेशान करने वाले थे, लेकिन अब राहत भरी खबर ये है कि राजधानी में मौतों के आंकड़े में भी कमी देखने को मिल रही है. 24 घंटों में राजधानी में 17 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है. साथ ही, राजधानी में अब कोरोना पॉजिटिविटी रेट घटकर 2. 87 % हो गया है. इसके साथ ही राजधानी में अब कुल एक्टिव केसेज़ की संख्या भी घटने लगी है.
🏥Delhi Health Bulletin – 5th February 2022🏥 #delhiFightsCorona pic.twitter.com/jSdh9GI5yI
— CMO Delhi (@CMODelhi) February 5, 2022