Corona in Karnataka: कर्नाटक, Corona in Karnataka: कर्नाटक में कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड तोड़ केसेज़ देखने को मिल रहे हैं, 24 घंटों में कर्नाटक में कोरोना के 41,457 नए मामले सामने आए हैं, यहाँ तक की अकेले बेंगलुरु से कोरोना के 25,595 नए मामले सामने आए हैं. गौरतलब है बीते दिन राज्य में कोरोना […]
कर्नाटक, Corona in Karnataka: कर्नाटक में कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड तोड़ केसेज़ देखने को मिल रहे हैं, 24 घंटों में कर्नाटक में कोरोना के 41,457 नए मामले सामने आए हैं, यहाँ तक की अकेले बेंगलुरु से कोरोना के 25,595 नए मामले सामने आए हैं. गौरतलब है बीते दिन राज्य में कोरोना के 34,047 नए मामले सामने आए थे. इसके साथ ही, राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 22. 30 % हो गया है.’
Test positivity rate crosses 22% as cases spike to 41k today:
◾New cases in State: 41,457
◾New cases in B'lore: 25,595
◾Positivity rate in State: 22.30%
◾Discharges: 8,353
◾Active cases State: 2,50,381 (B'lore- 178k)
◾Deaths:20 (B'lore- 07)
◾Tests: 1,85,872#COVID— Dr Sudhakar K (@DrSudhakar_) January 18, 2022
एक ओर जहाँ राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है वहीं, दूसरी ओर एकाएक केरल में कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है. 24 घंटों में केरल में कोरोना के 28,481 नए केस सामने आए हैं, जबकि 39 मौते हुई हैं.
इन दिनों मायानगरी मुंबई में कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. बता दें कि जब से ICMR ने टेस्टिंग को लेकर बदलाव किए हैं, तब से हर राज्य में कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है, ऐसे में ये भी कहा जा रहा है कि दिल्ली और मुंबई में कोरोना का पीक लगभग जा गुज़र चुका है जिससे अब मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. वहीं, इसपर लोगों का कहना है कि टेस्टिंग कम कर दी गई है जिसके चलते अब मामले कम आ रहे हैं, इसपर मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने तल्ख अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि मुंबई में कोरोना टेस्टिंग कम नहीं की गई है बल्कि पूरे महाराष्ट्र में दूसरे राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा टेस्टिंग हो रही है.