Corona in Delhi नई दिल्ली, Corona in Delhi: राजधानी दिल्ली में एक ओर कोरोना के केसेज़ में कमी आ रही है तो वहीं दूसरी और राजधानी में मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. 24 घंटों में राजधानी में कोरोना के 6028 नए केस सामने आए जबकि इस दौरान 31 मौतें हो गई. बता […]
नई दिल्ली, Corona in Delhi: राजधानी दिल्ली में एक ओर कोरोना के केसेज़ में कमी आ रही है तो वहीं दूसरी और राजधानी में मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. 24 घंटों में राजधानी में कोरोना के 6028 नए केस सामने आए जबकि इस दौरान 31 मौतें हो गई. बता दें कि बीते दिन भी राजधानी में कोरोना से 30 लोगों ने दम तोड़ा था. गौरतलब है, शनिवार से ही राजधानी में मौतों का आंकड़ा बढ़ते ही जा रहा है. राजधानी में कोरोना के केसेज़ में कमी आने से टेस्टिंग कम होने के कयास लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही राजधानी में पॉजिटिविटी रेट घटकर 10. 55 % हो गया है. राजधानी में कोरोना के मामलों में गिरावट देखते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पाबंदियों में ढील देने के भी संकेत दिए हैं.
Delhi logs 6,028 COVID cases (57132 tests), 9,127 recoveries, and 31 deaths today
Active cases: 42,010
Death toll: 25,681
Today's positivity rate: 10.55% pic.twitter.com/VmUgFxLkpk— ANI (@ANI) January 25, 2022
Discharges exceed new cases for the first time in third wave:
◾New cases in State: 41,400
◾New cases in B'lore: 19,105
◾Positivity rate in State: 26.70%
◾Discharges: 53,093
◾Active cases State: 3,50,742 (B'lore- 212k)
◾Deaths:52 (B'lore- 19)
◾Tests: 1,55,054#COVID19— Dr Sudhakar K (@DrSudhakar_) January 25, 2022
कर्नाटक में दुसरे दिन भी कोरोना मामलों में कमी देखने को मिल रही है, 24 घंटों में कर्नाटक में कोरोना के 41,400 नए केस आए हैं जबकि अकेले बंगलौर में कोरोना के 19,105 नए केस आए हैं. बता दें बीते दिन राज्य में कोरोना के 46,426 नए केस सामने आए थे और बैंगलोर में 21 हज़ार से ज्यादा केसेज़ आए थे, लेकिन मंगलवार को राज्य में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही राज्य में बीते दिन जो कोरोना पॉजिटिविटी रेट 32% था वो अब घटकर 26.70% हो गया है. दक्षिण राज्यों में जहाँ कर्नाटक में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है, तो वहीं केरल में फूल स्पीड से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 55,475 नए मामले आए हैं.
देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,55,874 नए मामले सामने आए है. जो कल की तुलना में 16 फीसदी कम है . बीते 24 घंटो में इस वायरस से 634 लोगों की मौत हुई हैं.