Corona In Delhi: नई दिल्ली, Corona In Delhi: राजधानी में अब कोरोना ने दम तोड़ना शुरू कर दिया है, इसी कड़ी में राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,668 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी में बढ़ते मौतों के आंकड़े सबसे ज्यादा परेशान करने वाले थे, लेकिन अब राहत भरी खबर ये है […]
नई दिल्ली, Corona In Delhi: राजधानी में अब कोरोना ने दम तोड़ना शुरू कर दिया है, इसी कड़ी में राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,668 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी में बढ़ते मौतों के आंकड़े सबसे ज्यादा परेशान करने वाले थे, लेकिन अब राहत भरी खबर ये है कि राजधानी में मौतों के आंकड़े में भी कमी देखने को मिल रही है. 24 घंटों में राजधानी में 13 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है, बता दें तीसरी लहर के दौरान यह मौत का सबसे कम आंकड़ा है. साथ ही, राजधानी में अब कोरोना पॉजिटिविटी रेट घटकर 4. 3 % हो गया है.
COVID19 | Delhi reports 2,668 new cases, 13 deaths and 3,895 recoveries in the last 24 hours; Active cases stand at 13,630 pic.twitter.com/AUCt1FVjaJ
— ANI (@ANI) February 3, 2022
कर्नाटक में कोरोना का कहर अब खत्म होने को है, ऐसे में बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 16,436 नए केस सामने आए हैं, जिसमें से बैंगलोर में 6,640 नए मामले आए हैं. बीते दिनों जहाँ कर्नाटक में कोरोना का आंकड़ा 20 हज़ार पार कर गया था, वहीं राज्य में अब कोरोना के मामलों में राहत है. बता दें बीते दिनों राज्य में बीस हज़ार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे, लेकिन अब आंकड़ा घटने लगा है. इससे पहले राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 12.55% था जो अब घटकर 11.31% हो गया है.