दिल्ली में कोरोना वायरस से 959 लोग पॉजिटिव, 9 लोगों की मौत

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तो घट रहे हैं लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ते ही जा रहा है. बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 959 नए केस सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 9 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही 939 कोरोना मरीज़ ठीक हुए हैं, जबकि […]

Advertisement
दिल्ली में कोरोना वायरस से 959 लोग पॉजिटिव, 9 लोगों की मौत

Aanchal Pandey

  • August 23, 2022 9:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तो घट रहे हैं लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ते ही जा रहा है. बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 959 नए केस सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 9 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही 939 कोरोना मरीज़ ठीक हुए हैं, जबकि कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4656 हो गई है और कोरोना पॉजिटिविटी रेट 6. 14 % हो गया है.’

देश में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार घट रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना के नए रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान भारत में कुल 8,586 नए कोरोना एक्टिव केस सामने आए हैं। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या पहले से घटकर 1 लाख से कम हो गई है।

48 गंभीर मरीजों की मौत

देश में वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर राहत भरी खबर सामने आ रही है। भारत में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए एक्टिव केसों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है। भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार यानि आज सुबह 8.00 बजे कोरोना को लेकर ताजा अपडेट जारी किया गया, जिसके अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 8,586 सक्रिय मरीज सामने के साथ ही अब तक इनकी संख्या 4 करोड़ 43 लाख 57 हजार 546 हो गई है। वहीं इस दौरान 48 गंभीर मरीजों की इस महामारी से मौत हो गई है, जिसके बाद कुल मृतको की संख्या पहले से बढ़कर 5,27,416 हो गई है। वहीं एक्टीव मरीजों की संख्या में पिछले दिन की तुलना में 1,142 की कमी देखी गई।

एक दिन पहले के कोरोना आंकड़ें

कोरोना को लेकर देश में कुछ दिनो से राहत की खबर आ रही है। भारत में आज इस महामारी के दैनिक मामले में गिरावट दर्ज की जा रही है। लंबे असरे बाद भारत में पिछले दिन कोरोना के 10 हजार से कम नए एक्टिव केस सामने आए हैं। बता दें कि एक दिन पहले देश में कोरोना के 9,531 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 36 गंभीर मरीजों की मौत हो गई थी। जिससे भारत में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4,43,48,960 हो गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry Of Health) के द्वारा जारी किए गए कोरोना के आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस दिन एक्टिव मामलों की कुल संख्या 97 हजार 648 हो गई थी। वहीं, कोरोना केस में रिकवरी के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो ये संख्या अब 4 करोड़ 37 लाख, 23 हजार 944 तक पहुंच गई थी।

 

सिसोदिया ने बता दिया भाजपा से किसने दिया था पार्टी तोड़ने का ऑफर, केजरीवाल ने माँगा भारत रत्न

 

 

Tags

Advertisement