नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में बीते कई दिनों से उछाल देखने को मिल रहा था, लेकिन अब राजधानी में कोरोना के मामले घट रहे हैं, बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 942 नए मामले सामने आए हैं, हालांकि राहत की बात ये है कि इस दौरान किसी की भी मौत नहीं हुई है. वहीं, राजधानी में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 5,141 हो गई है और पॉजिटिविटी रेट 7.25% हो गया है.
देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या घट रही है। इसी बीच सक्रिय संक्रमितों की संख्या एक लाख से कम हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब सक्रिय कोरोना मरीज की संख्या अब 99,879 हैं। वहीं, शनिवार तक सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 1,01,166 था।
ताजा आंकड़ों के अनुसार, शनिवार के मुकाबले में आज नए कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में भी कमी आई है। देश में आज 11,539 कोरोना के नए केस सामने आए हैं। वहीं, शनिवार को देश में 13,272 नए कोरोना मरीज मिले थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक, देशभर में बीते 24 घंटे में 34 लोगों की कोरोना से मौत हुई। जिसमें अकेले केरल की 9 मौतें शामिल हैं। देश में अब कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5,27,332 तक हो गया है।
मंत्रालय ने कहा है कि इन सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.23 प्रतिशत शामिल है, वहीं रिवकरी रेट 98.59 प्रतिशत हो गई है। दैनिक संक्रमण दर घटकर 3.75 प्रतिशत हो गई है। साप्ताहिक संक्रमण दर 3.88 प्रतिशत रिकॉर्ड हुई है। वहीं, मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। इसके अलावा अब तक कोरोना टीकाकरण अभियान में देश में 209.67 करोड़ खुराकें दी गई हैं।
नई दिल्ली: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें…
मुजफ्फरनगर के मीरापुर में पुलिस पर पथराव किया गया, जिसके बाद फ़ोर्स ने भीड़ को…
नई दिल्ली: हरियाणा सरकार ने गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट'…
नई दिल्ली: झारखंड में दूसरे चरण की वोटिंग शुरू होते ही बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल…
ग्रुप फोटो सेशन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी के कंधे पर हाथ…
नई दिल्ली: हम सभी जानते हैं कि दुनिया में ऐसी जगहों की कोई कमी नहीं…