नई दिल्ली, कोरोना के बढ़ते मामलों ने चीन (Corona in China) के साथ-साथ हॉन्ग कॉन्ग में भी हालत खराब कर दी है. हॉन्ग कॉन्ग में मौत के आंकड़ों में भी तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिसके चलते मिड-अप्रैल तक वहां अंतिम संस्कार करने वाली जगह पूरी तरह से बुक हो चुकी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक,हॉस्पिटल में सिंपल फेयरवेल सेरेमनी के बंद होने और डेथ डाक्यूमेंट्स के प्रोसेस में लंबा टाइम लगने की वजह से अंतिम संस्कार करने वाली जगह पूरी तरह से फूल हो चुकी है, खबरों की मानें तो शव के दस्तावेज तैयार होने में ही 10 दिन तक लग जा रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं, जिसमें मरीजों के बीच बैग में शव दिख रही हैं.
अस्पताल प्रशासन ने इस फोटो की पुष्टि करते हुए कहा है कि ये कुछ समय पहले की फोटो है. इसपर उन्होंने मरीजों से माफी भी मांगी और कहा कि इस समस्या का समाधान किया जा चुका है.
बताया जा रहा है कि शहर में सिर्फ 121 फ्यूनरल हॉल ही हैं लेकिन रोजाना होने वाली मौत का आंकड़ा 200 तक पहुंच गया है. गौरतलब है, हॉन्ग कॉन्ग में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते रविवार को यहां कोरोना के 32,430 नए केस सामने आएं थें. वहीं इस दौरान 264 लोगों की मौत हो गई थी.
चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई प्रांतों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए 5 करोड़ से ज्यादा लोग घरों में कैद कर दिए गए हैं. जिलिन प्रांत के 2.4 करोड़ लॉकडाउन के तहत अपने घरों में कैद हैं. इसके बाद शेनजेन के 1.75 करोड़ लोग और डोंगुआन के 1 करोड़ लोग लॉकडाउन के तहत अपने घरों में हैं.
चीन में अब तक कोरोना की कई लहर सामने आ चुकी है, लेकिन फरवरी 2020 के बाद से कभी भी चीन में इतने ज्यादा मामले नहीं आए. हालांकि, चीन में कोरोना की इस नई लहर में अब तक किसी की मौत होने की जानकारी नहीं है.
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…